Shahdol News: निर्माणाधीन मॉडल रोड में टूटा सीवर लाइन का चेंबर

निर्माणाधीन मॉडल रोड में टूटा सीवर लाइन का चेंबर
  • सुधारने में लापरवाही से हादसे की आशंका
  • बड़ा गड्ढा दूर से वाहन चालकों को नजर नहीं आता, जिसके कारण उससे हादसे की आशंका बनी हुई है।
  • एजेंसी व नगरपालिका द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने से हादसे की आशंका बनी रहती है।

Shahdol News: लल्लू सिंह चौक से न्यू बस स्टैंड तक निर्माणाधीन मॉडल रोड की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। कहीं पर जल सप्लाई की पाइप लीकेज तो कहीं सीवर लाइन के चेंबर आवागमन में बाधक बनते जा रहे हैं। दो दिन पहले पेट्रोल पंप के सामने बीच सडक़ पर सीवर लाइन का चेंबर का ढक्कन टूट गया।

जिसके कारण बड़ा सा होल बन गया। बड़ा गड्ढा दूर से वाहन चालकों को नजर नहीं आता, जिसके कारण उससे हादसे की आशंका बनी हुई है। इसी प्रकार मॉडल रोड के लगभग बीच में बनाए गए सीवर लाइन के अन्य चेंबर कहीं ऊंचाई में हो चुके हैं तो कई सडक़ में धंसे हुए हैं।

जब वाहन निकलते हैं तो अनबैलेंस हो जाते हैं। इनकी मरम्मत और चेंबरों को सडक़ के बराबर बनाने की दिशा में संंबंधित एजेंसी व नगरपालिका द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने से हादसे की आशंका बनी रहती है।

Created On :   20 Nov 2024 5:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story