Shahdol News: पिकअप पलटने से दो मजदूरों की व कार की ठोकर से आठवीं के छात्र की मौत

पिकअप पलटने से दो मजदूरों की व कार की ठोकर से आठवीं के छात्र की मौत
  • दो नाबालिग घायल, एक गंभीर, जैतपुर एवं सोहागपुर थाना क्षेत्रों में हुई दुर्घटना
  • जानकारी के अनुसार जैतपुर से सीमेंट लोडकर पिकअप खामीडोल जा रही थी।
  • घटना के बाद गोहपारू पुलिस घटना स्थल पहुंची, कार व बाइक को कब्जे में लेते हुए विवेचना शुरू की।

Shahdol News: जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सडक़ हादसों में दो मजदूरों एवं कक्षा आठवीं के एक नाबालिग छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में दो नाबालिग छात्र भी घायल हुए, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार जैतपुर से सीमेंट लोडकर पिकअप खामीडोल जा रही थी। चकौडिय़ा गांव के पास सडक़ में अचानक आ पहुंचे एक बैल को बचाने के चक्कर में चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन पलट गया। जिससे पिकअप में सवार मजदूर राम प्रसाद उर्फ लल्ला कोल व उसका साथी भूरा कोल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चालक सहित तीन अन्य को गंभीर चोटें आई, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। मामले की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जा रहा है कि वाहन में क्षमता से अधिक सीमेंट लोड था।

कार की ठोकर से गिरे नाबालिगों में एक की हुई मौत

नाबालिग के मृत होने की घटना सोहागपुर थाना के दियापीपर के पास हुई। जानकारी के अनुसार कक्षा 8वीं का छात्र प्रिंस जायसवाल (13), सूरज सिंह (14) एवं शिवम सिंह (14) बाइक में सवार होकर गोहपारू से शहडोल की ओर आ रहे थे। इसी दौरान दियापीपर के पास शहडोल से गोहपारू की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार क्रमांक सीजी 16 सीएम 2912 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दिया।

जिससे बाइक सवार तीनों नाबालिग गिरकर घायल हो गए। स्थानीय लोगोंं की मदद से तीनों को जिला अस्पताल जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद प्रिंस को मृत घोषित कर दिया। वहीं सूरज सिंह व शिवम की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद एक को बिलासपुर रेफर कर दिया गया। घटना के बाद गोहपारू पुलिस घटना स्थल पहुंची, कार व बाइक को कब्जे में लेते हुए विवेचना शुरू की।

जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने आ रहे थे

बताया जा रहा है कि सोहागपुर थाना क्षेत्र के कोनी निवासी प्रिंस जायसवाल अपने दोस्तों को लेने जैतपुर की ओर गया था। तीनों कोनी में एक बर्थडे पार्टी में शामिल होने जा रहे थे। तभी यह हादसा हो गया। मृतक प्रिंस कक्षा आठवीं का छात्र है, जिसका शुक्रवार को तीसरा पेपर होना था। हादसे के बाद परिवार सदमे में है।

Created On :   1 March 2025 7:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story