- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- बाइकों के बीच आमने-सामने की भिड़ंत...
Shahdol News: बाइकों के बीच आमने-सामने की भिड़ंत में दो घायल, कार सवार युवको ने घायलों के साथ की मारपीट

- बाइकों के बीच आमने-सामने की भिड़ंत में दो घायल
- कार सवार युवको ने घायलों के साथ की मारपीट
Shahdol News: सोहागपुर थाना क्षेत्र के कोनी तिराहे के पास दो बाइकों में भिड़ंत हो गई। जिसमें बुजुर्ग और एक युवक को चोट आई। वहीं कोनी की ओर जा रही कार सवार चार युवक मौके पर पहुंचे और घायल बाइक सवार बुजुर्ग और युवक को बुरी तरीके से पीटने लगे। जिसका वीडियो भी सामने आया। यह घटना सोमवार शाम 7.30 बजे शहडोल-रीवा मुख्य मार्ग की है। पुलिस के अनुसार कोनी तिराहे के पास हुए हादसे में बाइक सवार 60 वर्षीय बुजुर्ग और दूसरी बाइक में सवार 25 वर्षीय युवक बुरी तरीके से जख्मी हो गए। दोनों को अस्पताल पहुंचाने की वजाय कार सवार युवकों ने घायलों की पिटाई कर दी।
मौके पर खड़े कुछ लोगों ने इसका विरोध किया तो युवकों ने उनसे भी उलझने की कोशिश की। मारपीट करने की वजह यह सामने आई कि जो बाइक भिड़ी वह उस कार के आगे थी, जिसमें युवक सवार थे। कार सवार इसलिए भडक़े क्योंकि उनकी मंहगी गाड़ी में ठोकर लगती तो नुकसान हो सकता था। पुलिस के पहुंचने के पहले ही युवक फरार हो गए थे। पुलिस के अनुसार मारपीट की शिकायत थाने नहीं पहुंची। शिकायत आती है तो युवकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
Created On :   6 March 2025 5:25 PM IST