- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- ग्रामीण को मारकर आधा शरीर खा गया...
Shahdol News: ग्रामीण को मारकर आधा शरीर खा गया बाघ, अंतरा गांव के समीप सुबह की घटना
- शाम को सिंहपुर के पास मूवमेंट
- सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
- अपील की है कि जंगल क्षेत्र में न जाएं और यदि वन्य प्राणी कहीं दिखाई दे तो उन्हें नुकसान न पहुंचाएं।
Shahdol News: आबादी से लगे एरिया के जंगलों में खूंखार वन्य प्राणियों खासकर बाघों की मूवमेंट अब इंसानों पर हमलों के रूप में सामने आने से लोगों में दहशत का माहौल है। वन परिक्षेत्र शहडोल के अंतरा बीट में एक ग्रामीण को मारने के बाद बाघ मिठौरी होते हुए सिंहपुर के आसपास जा पहुंचा, जहां बोडऱी रोड में एक गाय का शिकार करने का प्रयास किया। इस घटना के बाद ग्रामीण डरे हुए हैं। वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने को कहा है।
जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर ग्रामीण जमुना बैगा पंचगांव-बिरहुलिया मार्ग के जंगल लकड़ी बीनने गया था। रोड से करीब 200 मीटर अंदर जैसे ही पहुंचा बाघ ने उस पर हमला कर दिया और घसीटकर जंगल के अंदर ले गया। यही नहीं उसे मारकर बाघ ने निवाला बना लिया। घर नहीं लौटने पर परिजन तलाश करने पहुंचे तो जंगल में जमुना का क्षत विक्षत टुकड़ों में शव मिला।
सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया। वनमंडलाधिकारी श्रद्धा पंद्रे का कहना है कि लकड़ी के लिए गए ग्रामीण की बाघ के हमले में मौत हुई है। सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता राशि 8 लाख रुपए है। अभी रेंज ऑफिसर ने तत्काल सहायता राशि 10 हजार दी है। शेष राशि पीएम रिपोर्ट आने के बाद उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जंगल क्षेत्र में न जाएं और यदि वन्य प्राणी कहीं दिखाई दे तो उन्हें नुकसान न पहुंचाएं।
सिंहपुर क्षेत्र पहुंचा बाघ
अंतरा के बाद सिंहपुर क्षेत्र में बाघ की दहशत से लोग डरे हुए हैं। रविवार की शाम करीब 7.30 बजे बोडऱी रोड में उतहिला नदी के किनारे चित्तू मिश्रा की गाय पर हमला कर दिया। पशु मालिक ने टार्च की रोशनी में देखा और शोर मचाया। लोगों की आवाज सुनकर बाघ भाग निकला। देर शाम तक ग्रामीण बाघ की निगरानी करने नदी की ओर निकले। वन विभाग को जानकारी दी गई है।
Created On :   6 Jan 2025 7:40 PM IST