Shahdol News: पुराने विवाद पर बाहरी लोगों को बुलाकर महिला पर कराया हमला

पुराने विवाद पर बाहरी लोगों को बुलाकर महिला पर कराया हमला
  • छेडख़ानी व मारपीट का मामला दर्ज, आरोपियों में भाजपा नेता भी
  • सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को कोतवाली ले गए।
  • पुलिस ने आरोपी महिला सहित आधा दर्जन लोगों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया है।

Shahdol News: पुराने विवाद को लेकर क्रिश्चियन अस्पताल परिसर में महिला के साथ बाहरी लोगों को बुलाकर मारपीट एवं छेडख़ानी का मामला सामने आया है। शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी महिला सहित आधा दर्जन लोगों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया है।

आरोपियों में एक भाजपा नेता भी शामिल है। पुलिस के अनुसार रामाबाई क्रिश्चियन हॉस्पिटल कैम्पस में निवासरत महिला बीती रात 9 बजे दुकान से सामान खरीदकर घर लौट रही थी। कैम्पस के रास्ते में शिल्पा ताण्डी, पुत्र ऐरोन ताण्डी व पति केके ताण्डी लाठी-डण्डा लेकर खड़े थे जिन्होंने जबरन रोक लिया। तभी अमित उर्फ गोल्डी दुबे, गोलू बिहारी, गोपाल सिंह एवं तीन अन्य लोग कार से आ गए।

पुरानी रंजिश को लेकर शिल्पा ताण्डी एवं गोल्डी दुबे गाली देने लगे। बुरी नीयत से चोटी पकडक़र जबरन घसीट कर अपने घर तरफ ले जाने लगे। शोर गुल सुनकर अस्पताल कैम्पस में मौजूद गार्ड व अन्य लोग आकर बीच बचाव किए। इसके बाद भी डण्डा एवं लात घूसा से मारपीट किया। जिससे उससे काफी चोट आई। आरोपी कह रहे थे कि यदि अस्पताल कैम्पस से नहीं हटोगी तो तुम्हें परिवार सहित जान से खत्म करेंगे।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को कोतवाली ले गए। बताया जा रहा है कि वहां पुलिस के साथ भी अभद्रता की गई। पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध बीएनएस की धारा 74, 351 (2), 296, 192 (2), 115 (2) के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय में पेश किया।

Created On :   9 Jan 2025 3:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story