Shahdol News: अमलाई से गायब ट्रक शहडोल में मिला, ट्रक चोरी कर कबाड़ी को बेचा

अमलाई से गायब ट्रक शहडोल में मिला, ट्रक चोरी कर कबाड़ी को बेचा
  • पुलिस ने ट्रॉली जब्त कर चालक के विरूद्ध बीएनएस एवं खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया।
  • सिंहपुर थाना क्षेत्र में रेत का अवैध कारोबार दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है।

Shahdol News: जिले में कबाड़ और रेत का अवैध कारोबार बेधडक़ तरीके से संचालित हो रहा है। पुलिसिया कार्रवाई से बेखौफ कबाडिय़ों के बुलंद हौसले का ताजा मामला अमलाई थाना क्षेत्र में सामने आया, जिसमें दिन दहाड़े ट्रक की चोरी कर टुकड़ों में कटवा कर बेचने का प्रयास किया जा रहा था। हालांकि सूचना पर पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। वहीं सिंहपुर थाना क्षेत्र में रेत का अवैध कारोबार दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है।

पुलिस ने जब्त किया अधकटा ट्रक

अमलाई थाना क्षेत्र के ओपीएम अमलाई ईंटाभट्टा निवासी आसिफ खान ने एक वर्ष पहले 12 चकिया ट्रक का 6 लाख 70 हजार में पिंटू उर्फ शंभूनाथ मिश्रा से सौदा किया था। 30 हजार नगद देकर गाड़ी अपने नाम कराया और बाकी रकम चुका रहा था। इस बीच 20 जनवरी को फारेस्ट कालोनी के पास से उसका ट्रक गायब हो गया। पुलिस के अनुसार शहडोल के मुन्ना कबाड़ी की शह पर अज्ञात चोरों द्वारा ट्रक चोरी कर कटवा कर टुकड़ों में काट दिया।

जानकारी पर अमलाई पुलिस ने चोरी किए हुए अधकटे ट्रक को जब्त कर सोहागपुर पुलिस की अभिरक्षा में रखवाया। शिकायत पर पिंटू शर्मा सहित कबाड़ी कें खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार मालिकाना हक को लेकर विवाद की स्थित बनी। क्रेता की शिकायत है कि मालिकाना हक की गाड़ी बैगर पूछे उठाकर ले गए और कबाड़ी को कटने के लिए दे दिया। उनके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

इधर, सिंहपुर में बढ़ा रेत का अवैध कारोबार

कबाड़ के बाद सिंहपुर थाना क्षेत्र में रेत का अवैध कारोबार बढ़ता जा रहा है। पुलिस कार्रवाई करती है, लेकिन अंकुश नहीं लग पा रहा है। थाना क्षेत्रांतर्गत सरफा नदी भवनिया घाट से ट्रैक्टर में अवैध रूप से रेत लोड कर ग्राम बोडऱी जा रहा था। यह वाहन रिंकू द्विवेदी उर्फ अमित द्विवेदी निवासी बोडऱी का बताया गया। पुलिस उक्त स्थान पर पहुंची तो रेत ट्रैक्टर चालक पुलिस को देखकर ट्रॉली को छोड़ इंजन लेकर भाग गया।

पुलिस ने ट्रॉली जब्त कर चालक के विरूद्ध बीएनएस एवं खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया। थाना क्षेत्र में सरफा नदी अवैध उत्खनन का अड्डा बन चुकी है। बताया जा रहा है कि गत दिवस थाना पुलिस खैरहा से लगे खन्नाथ इलाके में कार्रवाई करने पहुंची थी, तीन वाहन मिले लेकिन कार्रवाई एक पर ही हुई।

Created On :   25 Jan 2025 4:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story