Shahdol News: कक्षा आठवीं का 93 और पांचवी में 97 प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम

कक्षा आठवीं का 93 और पांचवी में 97 प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम
  • कक्षा आठवीं का 93 और पांचवी में 97 प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम
  • माध्यमिक व प्राथमिक बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी
  • पांचवी में प्रदेश में नौंवे स्थान पर रहा शहडोल

Shahdol News: कक्षा आठवीं और पांचवी बोर्ड परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को जारी हुआ। कक्षा पांचवी में 96.92 प्रतिशत परीक्षा परिणाम के साथ शहडोल जिला प्रदेश में नौंवे स्थान पर रहा। कक्षा आठवीं का परीक्षा परिणाम 93.54 प्रतिशत रहा। परीक्षा का परिणाम जारी होते हुए छात्र परिणाम जानने उत्सुक नजर आए। अपने शिक्षकों को फोन लगाकर प्रतिशत जानने की कोशिश में जुटे रहे। शनिवार को प्रत्येक विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित कर छात्रों को परीक्षा परिणाम से अवगत कराया जाएगा। जिलेभर में कक्षा आठवीं में 19 हजार 837 छात्रों का नामांकन हुआ, इनमें से 18 हजार 443 परीक्षा में शामिल छात्रों में 17 हजार 252 पास हुए। एए प्लस प्लस श्रेणी में 5 हजार 20 बच्चे रहे। इसी प्रकार कक्षा पांचवी में जिलेभर में 16 हजार 956 नामांकन में 16 हजार 543 शामिल छात्रों में 16 हजार 33 पास हुए। इसमें एए प्लस परिणाम 4 हजार 54 छात्रों का रहा।

गोहपारू में सर्वाधिक पास सबसे कम जयसिंहनगर में

कक्षा आठवीं बोर्ड परीक्षा में जिले के पांच विकासखंड में सबसे ज्यादा बच्चे गोहपारू विकासखंड में पास हुए। यहां परीक्षा परिणाम 96.71 प्रतिशत रहा। गोहपारू में 2014 में 1945 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए, इनमें से 1881 पास हुए। इसी प्रकार बुढ़ार में 3 हजार 994 नामांकन में 3 हजार 797 में 3643 पास, सोहागपुर में 5 हजार 5 नामांकन में 4 हजार 767 परीक्षार्थी में 4 हजार 514, ब्यौहारी में 4 हजार 750 नामांकन में 4 हजार 229 परीक्षार्थी शामिल हुए इनमें 3 हजार 851 पास और जयसिंहनगर में 4 हजार 74 नामांकन में 3 हजार 705 परीक्षार्थी शामिल हुए। इसमें 3 हजार 363 उतीर्ण हुए।

पांचवी में भी टॉप पर गोहपारू

कक्षा पांचवी बोर्ड परीक्षा में गोहपारू विकासखंड से 17 नामांकन और 1690 शामिल छात्रों में 1681 पास हुए। बुढ़ार में 3680 नामांकन में 3629 शामिल 3536 पास, सोहागपुर में 4412 नामांकन में 4355 शामिल और 4209 उतीर्ण, जयसिंहनगर में 3409 नामांकन में 3308 शामिल छात्रों में 3188 पास हुए, वहीं ब्यौहारी में 3755 नामांकन में 3561 परीक्षार्थी शामिल हुए। इनमें से 3419 पास हुए।

Created On :   30 March 2025 5:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story