Shahdol News: प्रयागराज तक मुश्किल भरा सफर, 24 घंटे में पूरी नहीं हो पा रही 3 सौ किलोमीटर की यात्रा

प्रयागराज तक मुश्किल भरा सफर,  24 घंटे में पूरी नहीं हो पा रही 3 सौ किलोमीटर की यात्रा
  • प्रयागराज तक मुश्किल भरा सफर
  • 24 घंटे में पूरी नहीं हो पा रही 3 सौ किलोमीटर की यात्रा

Shahdol News: महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए रविवार को प्रयागराज पहुंचने की इच्छा लेकर शनिवार को रवाना हुए हजारों श्रद्धालु रविवार देरशाम तक प्रयागराज नहीं पहुंचे। ऐसे श्रद्धालुओं ने बताया कि शहडोल से प्रयागराज मार्ग पर ब्यौहारी पार करते ही जाम जैसा माहौल बनने लगता है। रीवा से आगे बढ़ते ही वाहन चींटी चाल चलते हंै। एक किलोमीटर चलने के बाद एक से डेढ़ घंटे तक इंतजार करना पड़ता है। रीवा से प्रयागराज मार्ग पर भारी जाम के कारण कई लोग आधे रास्ते से ही वापस लौट आए। इन्होंने बताया कि मार्ग पर जाम की समस्या कम करने के लिए रीवा प्रशासन द्वारा जगह-जगह बड़े पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। यहां लोगों के लिए भोजन का भी इंतजाम किया गया है।

गाड़ी में बैठे-बैठे परेशान

>> जैतहरी से प्रयागराज के लिए परिवार सहित रवाना हुए मनीष पाठक ने बताया कि वे लोग शनिवार शाम शहडोल से निकले तो ब्यौहारी पार करने के साथ ही जाम की समस्या का सामना करना पड़ा। रास्ते में जाम से परेशानी ऐसी कि रविवार देरशाम तक प्रयागराज नहीं पहुंचे हैं।

झारखंड, छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं का यही रूट, शहडोल के होटल और रेस्टोरेंट फुल- झारखंड, छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश के शहडोल संभाग के श्रद्धालुओं के लिए प्रयागराज जाने के लिए रीवा होकर ही रूट है। रीवा में कटनी की ओर से वाहनों का दबाव बढ़ जाने के बाद ज्यादा जाम लग रहा है। जिन लोगों को पता है कि चाकघाट में जाम लगा है ऐसे लोग शहडोल के साथ ही रास्ते में पडऩे वाले होटल व लॉज में ठहर रहे हैं। यहां होटल, रेस्टोरेंट फुल हैं।

जाम बड़ी समस्या- जमुई निवासी विनय मिश्रा ने बताया कि शहडोल से प्रयागराज जाने के दौरान चाकघाट का रास्ता नहीं पकडक़र हनमना से मिर्जापुर रोड में कुरांव गांव होते हुए प्रयागराज के लिए रवाना हुए। फिर भी 12 घंटे लग गए।

Created On :   11 Feb 2025 5:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story