Shahdol News: शहडोल माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित की जाने वाली बोर्ड की परीक्षा आज से प्रारंभ

शहडोल माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित की जाने वाली बोर्ड की परीक्षा आज से प्रारंभ
  • परीक्षा केंद्र में छात्रों के लिए पीने का पानी, पंखे की व्यवस्था व टेबल-कुर्सी का इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं।
  • परीक्षा के दौरान व्यवधान उत्पन्न करने वाले तत्वों पर कार्रवाई के लिए एसडीएम को निर्देशित किया गया है।

Shahdol News: 2 केंद्र अति संवेदनशील यहां स्वाध्यायी परीक्षार्थी कक्षा बारहवीं की बोर्ड परीक्षा आज से प्रारंभ, कक्षा दसवीं का पहला पेपर 27 से शहडोल माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित की जाने वाली हायर सेकेंडरी कक्षा बारहवीं और हाईस्कूल कक्षा दसवीं बोर्ड की परीक्षा मंगलवार से प्रारंभ होगी।

पहले दिन 25 फरवरी को कक्षा 12वीं में हिंदी की परीक्षा होगी, वहीं कक्षा दसवीं की पहली परीक्षा 27 फरवरी को हिंदी विषय से ही प्रारंभ होगी। शहडोल जिले में बोर्ड परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए 58 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें शासकीय रघुराज हायर सेकेंडरी विद्यालय क्रमांक 1 और अशासकीय भारतमाता हायर सेकेंडरी विद्यालय को अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र घोषित किया गया है।

इसका कारण यह है कि इन दोनों ही परीक्षा केंद्रों में स्वाध्यायी (प्राइवेट) परीक्षार्थी शामिल होंगे। दोनों केंद्रों को मिलाकर कक्षा दसवीं में 445 और बारहवीं में 668 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसी प्रकार एक परीक्षा केंद्र शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सिंहपुर को संवेदनशील कैटेगरी में रखा गया है। यहां कक्षा 10वीं में 160 और कक्षा 12वीं में 76 परीक्षार्थी शामिल होंगे। फैक्ट फाइल >> 16 थानों में रखे गए हैं परीक्षा के प्रश्न पत्र। >> 58 केंद्रों में आयोजित होगी परीक्षा।

55 सामान्य परीक्षा केंद्रों में कक्षा दसवीं में 12 हजार 349 और कक्षा 12वीं में 9 हजार 575 परीक्षार्थी शामिल होंगे। >> दोनों ही बोर्ड परीक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षाएं भी 25 फरवरी से प्रारंभ होगी। >> 58 केंद्राध्यक्ष और इतने ही सहायक केंद्राध्यक्षों की ड्यूटी परीक्षा के सफल संचालन के लिए प्रत्येक केंद्र में लगाई गई है। बोर्ड परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को जवाबदारी सौंपी गई है।

परीक्षा के दौरान व्यवधान उत्पन्न करने वाले तत्वों पर कार्रवाई के लिए एसडीएम को निर्देशित किया गया है। अधिकारी परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। डॉ. केदार सिंह कलेक्टर दुरुस्त रहेगी पेयजल व टेबिल-कुर्सी की व्यवस्था परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा के दौरान दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं।

सभी परीक्षा केंद्र प्रभारी व सहायक केंद्राध्यक्ष को परीक्षा केंद्र में छात्रों के लिए पीने का पानी, पंखे की व्यवस्था व टेबल-कुर्सी का इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। अतिसंवेदनशील परीक्षाकेंद्रों में विशेष निगरानी माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों में विशेष निगरारी होगी। यहां अलग से आब्जर्वर (पर्यवेक्षक) की नियुक्ति की गई है। ऐसी ही व्यवस्था संवेदनशील परीक्षा केंद्र के लिए भी की गई है।

Created On :   25 Feb 2025 1:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story