Shahdol News: दिन दहाड़े मंदिर से भगवान की अष्टधातु प्रतिमा चोरी, कमिश्नर व आईजी आफिस से चंद कदम दूर पौनांग मंदिर की वारदात

दिन दहाड़े मंदिर से भगवान की अष्टधातु प्रतिमा चोरी, कमिश्नर व आईजी आफिस से चंद कदम दूर पौनांग मंदिर की वारदात
  • दिन दहाड़े मंदिर से भगवान की अष्टधातु प्रतिमा चोरी
  • कमिश्नर व आईजी आफिस से चंद कदम दूर पौनांग मंदिर की वारदात

Shahdol News: चोरों और आपराधिक तत्वों में पुलिस का जरा भी खौफ नहीं रह गया है, यही कारण है कि दिन दहाड़े घरों व दुकानों के ताले तो टूट ही रहे हैं, अब मंदिर में भगवान भी सुरक्षित नहीं रह गए हैं। पुलिस को एक बार फिर चुनौती देते हुए चोरों ने मंदिर से कीमती प्रतिमा ही पार कर दिया।

चोरी की यह वारदात किसी सूनसान इलाके या दूर दराज की नहीं बल्कि कमिश्नर और आईजी आफिस के सामने सुरक्षित माने जाने वाले सोहागपुर थानांतर्गत पोनांग मंदिर में सोमवार को घटित हुई। रात के अंधेरे में नहीं बल्कि शाम करीब 6 बजे चोरों ने भगवान श्री कृष्ण की अष्टधातु की प्रतिमा पार किया। सर्किट हाउस के सामने पोंनाग तालाब परिसर में स्थित राधा कृष्ण मंदिर में पुजारी मोहन पांडा पूजा कर दूसरे मंदिर में गए। कुछ देर बाद राधा कृष्ण मंदिर का गेट बंद करने पहुंचे तो वहां से कृष्ण भगवान की मूर्ति ही गायब थी। पुजारी ने स्थानीय लोगों व थाना में जानकारी दी। काफी संख्या में लोग वहां इक_ा हो गए और घटना को लेकर आक्रोश जताने लगे। थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। उनका दावा है कि जल्द ही भगवान की प्रतिमा बरामद कर ली जाएगी।

इन चोरियों में पुलिस के हाथ खाली

जिले में चोरी की लगातार बढ़ रही वारदातों को लेकर जहां पुलिस की सक्रियता और कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए जा रहे हैं वहीं आम जनमानस में भय का माहौल बनता जा रहा है। पहले हो चुकी कई चोरियों के मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं। जैतपुर थाना के रसमोहनी में 6 माह पहले हुई चोरी के बाद सिंहपुर थानांतर्गत ग्राम उधिया में नवंबर माह में हुई लाखों की चोरी के अलावा सिंहपुर स्कूल व पड़मनियां स्कूल में चोरी का सुराग पुलिस आज तक नहीं लगा सकी। सिंहपुर थानांतर्गत सराफा व्यवसायी से लूट भी अनुसलझा है। सूत्रों के अनुसार सिंहपुर का पूरा स्टॉफ शहडोल से आना-जाना करता है जिसके कारण गश्त ढीली पड़ती जा रही है।

Created On :   8 Jan 2025 4:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story