Shahdol News: विमानन विभाग से पत्राचार तक सीमित एयरपोर्ट, पत्र भेजकर आगे की कार्रवाई करना भूल जा रहा विभाग

विमानन विभाग से पत्राचार तक सीमित एयरपोर्ट, पत्र भेजकर आगे की कार्रवाई करना भूल जा रहा विभाग
  • विमानन विभाग से पत्राचार तक सीमित एयरपोर्ट
  • पत्र भेजकर आगे की कार्रवाई करना भूल जा रहा विभाग
  • 11 नवंबर को मांगी जानकारी, जिला प्रशासन ने भेजा
  • 50 दिन बाद भी जवाब का इंतजार

Shahdol News: शहडोल एयरपोर्ट निर्माण के मामले में विमानन विभाग भोपाल पत्र भेजकर आगे की प्रक्रिया अपनाना ही भूल जा रहा है। अंतिम पत्र 11 नवंबर को शहडोल जिला प्रशासन को मिला। इसमें विमानन विभाग द्वारा शहडोल में एयरपोर्ट निर्माण को लेकर जमीन संबंधी जानकारी मांगी गई। जिला प्रशासन ने जानकारी जुटाकर 3 दिसंबर को विस्तृत रिपोर्ट भेजी तो 50 दिन बाद भी जवाब का इंतजार है। जिला प्रशासन के पास भी शहडोल एयरपोर्ट निर्माण को लेकर कोई जवाब नहीं है, पूरी प्रक्रिया विमानन विभाग से पत्राचार से आगे नहीं बढ़ रही है। खासबात यह है कि विमानन विभाग भोपाल द्वारा शहडोल में एयरपोर्ट निर्माण के लिए पहली बार जानकारी नहीं मांगी गई है। विमानन विभाग द्वारा डेढ़ साल में 5 बार जमीन संबंधी जानकारी मांगी गई। इसके लिए 13 जुलाई 2023, 11 सितंबर 2023, 17 जनवरी, 5 फरवरी और 11 नवंबर 2024 को जिला प्रशासन को पत्र भेजा गया। जवाब में जिला प्रशासन द्वारा पहली बार 7 मार्च को जमीन संबंधी जानकारी दी गई। 11 नवंबर को लिखी गई चि_ी के जवाब में 3 दिसंबर को विस्तृत जानकारी भेजी गई है।

74.364 हेक्टेयर जमीन चिन्हित

शहडोल में एयरपोर्ट निर्माण के लिए लालपुर, कंचनपुर व कटकोना ग्राम पंचायत की 74.364 हेक्टेयर जमीन चिन्हित किया गया है। बतादें कि लालपुर में पहले भी हवाई पट्टी का निर्माण किया गया था। जिसका संचालन एक निजी कंपनी द्वारा किया जाता था, यहां निजी कंपनी के संचालक हवाई जहाज से ही आते थे। जानकार बताते हैं कि लालपुर में पहले से चल रहे हवाई पट्टी क्षेत्र मेें एयरपोर्ट निर्माण किया जा सकता है। इसके लिए जरूरी है कि विमानन विभाग भोपाल के एक्सपर्ट क्षेत्र का दौरा करें और प्रक्रिया आगे बढ़े।

एयरपोर्ट अच्छा चले : मुख्यमंत्री

शहडोल में 16 जनवरी को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान शहडोल में इनवेस्ट को बढ़ावा देने के लिए एयरपोर्ट निर्माण की उपयोगिता का सवाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सामने आया। जवाब में उन्होंने कहा था कि एयरपोर्ट निर्माण के साथ ही सडक़ व रेलवे ट्रैक का काम अच्छा चले इसलिए ही इनवेस्टमेंट ला रहे हैं। इससे पहले शहडोल के दो दौरे में मुख्यमंत्री हवाई सुविधा की बात कह चुके हैं। 13 जनवरी 2024 को पहले दौरे में सीएम ने संकल्प पत्र में सभी बातों को अमल में लाने की बात कही थी। लोकसभा चुनाव से पहले जारी संकल्प पत्र में शहडोल और सिंगरौली में एयरपोर्ट निर्माण को मोदी की गारंटी में शामिल होना बताया गया है। इसके बाद दूसरा दौरा 15 नवंबर को भगवान बिरसामुंडा जयंती के अवसर पर हुआ। यहां विधायक मनीषा सिंह, जयसिंह मरावी और शरद कोल ने एयरपोर्ट निर्माण की बात रखी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने भाषण में शहडोल में हवाई सुविधा पर जोर देने की बात कही।

Created On :   27 Jan 2025 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story