Shahdol News: विद्यार्थियों को ज्ञान-विज्ञान के साथ बौद्धिकता और संस्कारों के समन्वय की सीख भी दें

विद्यार्थियों को ज्ञान-विज्ञान के साथ बौद्धिकता और संस्कारों के समन्वय की सीख भी दें
  • पंडित शंभूनाथ विवि के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने कहा
  • हर विधा के विद्यार्थियों को शोध एवं नवाचारों को समझने और अपनाने का अवसर भी विश्वविद्यालय में मिले।
  • राज्यपाल ने विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा परिवार के नन भईया बैगा के घर ग्राम धुरवार में भोजन किया।

Shahdol News: राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से भावी पीढ़ी को मति, गति और दिशा निर्धारण करने की सौंपी गई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को निभाते हुए विश्वविद्यालय शिक्षा के इस मंदिर में विद्यार्थियों को ज्ञान, विज्ञान के साथ बौद्धिकता और संस्कारों के समन्वय की सीख भी दें। हर विधा के विद्यार्थियों को शोध एवं नवाचारों को समझने और अपनाने का अवसर भी विश्वविद्यालय में मिले।

यह बात राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने मंगलवार को यहां पंडित शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय के चतुर्थ दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने विद्याथियों से कहा कि दीक्षांत शपथ के दस्तावेज को संभाल कर रखें। प्रतिदिन उसे दोहराएं और उसके अनुसार आचरण करें। आसपास के वंचितों की जरूरतों की जानकारी लें। उनको पूरा करने का यथा संभव प्रयास करें।

यह भी कहा छात्रों से

राज्यपाल ने सिकल सेल एनीमिया की चर्चा करते हुए छात्रों से कहा कि सभी विद्यार्थी विद्या ग्रहण कर अपने-अपने क्षेत्र में जाकर सिकल सेल एनीमिया से बचाव हेतु जागरूकता फैलाएं तथा जनजातीय लोगों की सिकल सेल एनीमिया की जांच भी कराएं। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि शंभूनाथ विश्वविद्यालय ने सिकल सेल एनीमिया के उपचार के लिए एवं लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए कार्य किया है।

राज्यपाल ने विश्वविद्यालय की स्मारिका पर केंद्रित पुस्तक का विमोचन कर विश्वविद्यालय के प्रतिभावान 45 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल एवं उपाधि प्रदान की। समारोह को विधायक मनीषा सिंह, विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. राम शंकर, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के कुलगुरु प्रो. एडीएन वाजपेयी ने भी संबोधित किया।

बैगा परिवार के घर में किया परंपरागत भोजन

राज्यपाल ने विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा परिवार के नन भईया बैगा के घर ग्राम धुरवार में भोजन किया। बैगा परिवार द्वारा परोसे गए फंसई का चावल, इंदरहर की कढ़ी, लहसुन और टमाटर की सिलबट्टे से बनी चटनी, कुटकी की खीर, मिक्स वेज, पालक पनीर, सेमी की साग, पापड़, सलाद, तवा रोटी का स्वाद राज्यपाल ने चखा। उनके साथ जन मन योजना के हितग्राहियों, सरपंच मीरा बाई बैगा ने भी भोजन किया।

Created On :   26 Feb 2025 2:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story