- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- किसान से हर बोरी में ले रहे 400...
Shahdol News: किसान से हर बोरी में ले रहे 400 ग्राम ज्यादा धान
- मात्रा कम पर घोटाला बड़ा : समर्थन मूल्य पर धान खरीदी में थमा नहीं किसानों से लूट का सिलसिला
- किसानों से प्रत्येक क्विंटल में 7 रूपए ज्यादा का धान लिया जाता है।
- प्रतिदिन बड़ी मात्रा में धान छत्तीसगढ़ के सिवनी व अन्य स्थानों में भेजा जा रहा है।
Shahdol News: समर्थन मूल्य पर धान खरीदी केंद्र जमुई में मेहनत और पसीने की कमाई लेकर आने वाले किसानों से प्रत्येक बोरी में 400 ग्राम तक ज्यादा धान की लूट का खेल चल रहा है। यहां धान खरीदी आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित जुमई द्वारा करवाई जा रही है। सोमवार को केंद्र में धान लेकर पहुंचे किसान पीके भगत के सहयोगी शिवकुमार व नवलपुर के किसान अनुज तिवारी के सहयोगी किसान ने बताया ने उन्हे धान तौल के दौरान प्रत्येक बोरी में चालीस किलो 9 सौ ग्राम ज्यादा धान भरने कहा गया है। कम धान भरने पर तौल ही नहीं किया जाता है।
दरअसल किसानों से लूट का खेल इसी में चलता है। दरअसल किसानों से एक बोरी में चालीस किलो धान ही लेना है और बारदाना के वजन के एवज में 5 सौ ग्राम ज्यादा की तौल करवानी है, लेकिन तौल के दौरान जमुई केंद्र में बारदाने का वजन नौ सौ ग्राम बताकर 400 ग्राम ज्यादा धान किसानो से लिया जा रहा है।
किसानों ने बताया कि उन्हे पता है कि धान की प्रत्येक बोरी में चार सौ ग्राम की लूट हो रही है, लेकिन विरोध इसलिए नहीं कर पा रहे हैं कि आपत्ति दर्ज करवाने पर धान का तौल नहीं किया जाता है और परेशानी ज्यादा बढ़ जाती है।
बतादें कि किसानों से प्रत्येक क्विंटल में 7 रूपए ज्यादा का धान लिया जाता है। उदाहरण के तौर पर जिले भर में किसानों से दो लाख क्विंटल धान की खरीदी हुई तो 14 लाख रूपए का ज्यादा धान ले लिया गया। खासबात यह है कि कई केंद्र में धान का ज्यादा तौल कराने के एवज में नमी का तर्क दिया जा रहा है। इसमें सरकार ने कुल वजन में तीन प्रतिशत तक नमी के नाम पर वजन कम करने का प्रावधान बनाया है। इसके बाद भी किसानों के हक पर डाला जा रहा है।
- हमने खरीदी केंद्र प्रभारियों से बात की थी, तो उन्होने बताया कि बोरी में चालीस किलो पांच सौ ग्राम धान ही भरवाया जा रहा है। अब मैं खुद जाकर परीक्षण करवाउंगा, अगर ऐसा हो रहा है तो कार्रवाई के लिए पत्र लिखेंगे।
अर्पित सिंह, प्रबंधक राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ
छत्तीसगढ़ हो रही धान की तस्करी, 55 बोरी जब्त
समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए प्रति क्विंटल दर छत्तीसगढ़ में ज्यादा होने के कारण एमपी की धान की तस्करी छत्तीसगढ़ हो रही है। ऐसे ही एक मामले का पर्दाफाश कलेक्टर अनूपपुर द्वारा गठित टीम ने की।
5 सदस्यीय दल ने 15 दिसंबर की रात्रि मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र अनूपपुर जिले के जरियारी में 55 बोरी धान से लोड पिकअप क्रमांक एमपी 65 जेडबी 3244 को जप्त कर आरोपी रोहित लाल यादव के विरुद्ध कार्रवाई की। ग्रामीणों ने बताया कि यहां से प्रतिदिन बड़ी मात्रा में धान छत्तीसगढ़ के सिवनी व अन्य स्थानों में भेजा जा रहा है।
Created On :   17 Dec 2024 2:10 PM IST