- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- शहडोल में आयोजित सम्मान कार्यक्रम...
Shahdol News: शहडोल में आयोजित सम्मान कार्यक्रम में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला बोले
- केंद्र से तय होता है नाम, पिछली बार मंत्री नहीं बने तो रीवा से ज्यादा शहडोल के लोग दुखी
- सरकार के खजाने में शहडोल संभाग का बहुत बड़ा योगदान है।
- पिछले कार्यकाल में मंत्री नहीं बन पाए तो रीवा वालों से ज्यादा शहडोल के लोग दुखी थे।
Shahdol News: प्रदेश सरकार में डिप्टी सीएम और शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ला के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुरानी बातें एक बार फिर ताजा हो गई। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि मंत्री किसे बनना है यह केंद्र से तय होता है।
पिछले कार्यकाल में मंत्री नहीं बन पाए तो रीवा वालों से ज्यादा शहडोल के लोग दुखी थे। उन्होंने कहा कि शहडोल संभाग की भूमि वरदानी भूमि है। यहां मां नर्मदा का उद्गम स्थल है, खनिज संपदा का अपार भंडार है। सरकार के खजाने में शहडोल संभाग का बहुत बड़ा योगदान है।
उन्होंने कहा कि बाणसागर बांध में आईलैंड बनाया है जो की शहडोल जिले के सरसी ग्राम में बनाया गया है। क्षेत्र के लोग मालदीप एवं लक्षद्वीप ना जाकर इस सरसी रिसोर्ट में मालदीप एवं लक्षद्वीप जैसे माहौल का आनंद ले सकेंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद मुझे जब प्रभारी मंत्री का प्रभार दिया जा रहा था तब मैंने शहडोल जिले का प्रभार लेने का निर्णय किया था। मैं इससे पहले भी मैं शहडोल जिले का प्रभारी मंत्री रहा हूं, उस समय मुझे शहडोल की जनता ने काफी प्यार और स्नेह दिया था, मुझे वही प्यार और स्नेह फिर से यही खींच लाया और मैंने शहडोल जिले का प्रभार लिया।
इस अवसर पर विधायक जयसिंहनगर मनीषा सिंह, कलेक्टर डॉ. केदार सिंह, पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक, जिला योजना समिति सदस्य कमल प्रताप सिंह, डीन मेडिकल कॉलेज डॉ.गिरीस बी रामटेके, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश मिश्रा, डॉ. एससी त्रिपाठी, जनअभियान परिसद के जिला समन्वयक विवेक पाण्डेय, समाजसेवी राजेश्वर उदानिया, सीएम सुशील सिंघल, राजेश गुप्ता, विजय दुबे, मनोज गुप्ता, प्रकाश सोनी, चंद्रेश द्विवेदी, प्रकाश जगवानी, प्रवीण शर्मा सहित बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।
Created On :   18 Nov 2024 7:21 PM IST