Shahdol News: स्वीकृति के 20 माह बाद भी नहीं बनी सडक़, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का मामला

स्वीकृति के 20 माह बाद भी नहीं बनी सडक़, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का मामला
  • सीएम हेल्पलाइन में शिकायत
  • लगभग 16 लाख 91 हजार की सडक़ का निर्माण अब तक नहीं हुआ।
  • वर्तमान में खराब सडक़ पर गड्ढे के कारण वार्डवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Shahdol News: वार्ड क्रमांक 25 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में स्वीकृति के 20 माह बाद भी सडक़ नहीं बनने की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में हुई है। स्थानीय नागरिक चार्टेड अकाउटेंट सुशील सिंघल ने शिकायत में बताया कि मई 2023 में रीवा रोड से मोती लाल सिंह के घर तक एक सीसी सडक़ को तकनीकी स्वीकृति प्रदान की गई थी।

लगभग 16 लाख 91 हजार की सडक़ का निर्माण अब तक नहीं हुआ। स्वीकृति के अनुसार यह सडक़ उनके घर के सामने से बननी थी। इससे वार्ड के लगभग 30 से ज्यादा घरों के डेढ़ सौ नागरिकों को लाभ होना था। सडक़ का निर्माण नहीं होने से वार्डवासियों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में खराब सडक़ पर गड्ढे के कारण वार्डवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

सडक़ निर्माण का निर्णय परिषद लेती है। तकनीकी स्वीकृति के 20 माह बाद भी निर्माण कैसे नहीं हुआ इसका डिटेल पता करवाते हैं।

अक्षत बुंदेला सीएमओ

Created On :   3 Feb 2025 2:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story