Shahdol News: शहडोल में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन आज, संभाग में औद्योगिक विकास को मिलेगी गति

शहडोल में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन आज, संभाग में औद्योगिक विकास को मिलेगी गति
  • खनिज उद्योग, पॉवर सेक्टर और पर्यटन में निवेश पर फोकस
  • उद्यमियों और निवेशकों को राज्य की योजनाओं और नीतियों की जानकारी प्रदान की जाएगी।
  • कॉन्क्लेव में प्रमुख उद्योगपति भी अपने अनुभव साझा करेंगे।

Shahdol News: प्रदेश की सातवीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव गुरूवार को शहडोल स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रात: 11.30 बजे रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का मुख्य हाल में शुभारंभ करेंगे। इस कॉन्क्लेव में देश के प्रमुख उद्योगपति शामिल हो रहे हैं। मुख्यमंत्री शहडोल संभाग में औद्योगिक क्षेत्र में निवेश के संबंध में उद्योपतियों से अलग-अलग चर्चा करेंगे। पृथक से बनाये गये कक्षों में उद्योगपतियों से संवाद करेंगे।

कॉन्क्लेव में मुख्य रूप से खनिज उद्योग, सौर ऊर्जा और पर्यटन के विकास पर ध्यान केंन्द्रित किया जाएगा। कॉन्क्लेव के दौरान प्रदेश में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे नवाचारों से निवेशकों को अवगत कराया जाएगा। प्रदेश के प्रमुख सचिव से लेकर मुख्य सचिव दूसरे अधिकारी प्रेजेटेंशन के माध्यम से निवेशकों की शंकाओं का समाधान करेंगे। कॉन्क्लेव में प्रमुख उद्योगपति भी अपने अनुभव साझा करेंगे।

उद्यमियों और निवेशकों को राज्य की योजनाओं और नीतियों की जानकारी प्रदान की जाएगी। व्यापार प्रोत्साहन के लिए बिजनेस प्रमोशन सेंटर और ट्रेड एसोशियन एवं शासकीय विभागों के प्रदर्शनी के स्टॉल लगेंगे। इन स्टॉल्स के माध्यम से सरकार से नागरिक संवाद को बढ़ावा दिया जाएगा। कॉन्क्लेव के माध्यम से एक जिला एक उत्पाद और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए प्रदर्शनी के साथ ही स्थानीय कारीगरों और उत्पादकों को अपने उत्पादों एवं व्यापक लोगों तक पहुंचाने का अवसर भी प्रदान किया जाएगा।

औद्योगिक दृष्टिकोण और निवेश पर प्रेजेंटेशन

कान्क्लेव के शुभारंभ सत्र में मुख्य सचिव अनुराग जैन मध्यप्रदेश के औद्योगिक दृष्टिकोण पर प्रकाश डालेंगे। उद्योग विभाग की एक साल की उपलब्धियों पर फिल्म का प्रदर्शन होगा। प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन और एमएसएमई राघवेन्द्र कुमार सिंह प्रदेश में निवेश के अवसर और अपर मुख्य सचिव नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मनु श्रीवास्तव नवकरणीय ऊर्जा क्षेत्र के अवसर तथा अपर मुख्य सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संजय दुबे आईटी व आईटीईएस और ईएसडीएम में अवसर, प्रमुख सचिव खनिज संसाधन उमाकांत उमराव खनन एवं खनिज क्षेत्र में अवसरों और प्रमुख सचिव पर्यटन शिव शेखर शुक्ला पर्यटन क्षेत्र में अवसरों का प्रस्तुतिकरण देंगे।

लघु उद्योगों से ज्यादा रोजगार सृजन-

शहडोल संभाग देशभर में प्रमुख कोयला उत्पादक क्षेत्र में शामिल है। आवागमन के लिहाज से रेल और हाइवे की सुविधा है। पर्यटन के क्षेत्र में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व, नर्मदा और सोन नदी का उद्गम स्थल अमरकंटक, विरासनी देवी मंदिर, कंकाली देवी मंदिर, सरसी आयलैंड, बाणसागर बांध, विराट मंदिर प्रमुख हैं। संभाग में धान का विपुल उत्पादन है। कोदो व दूसरे मोटे अनाज की खेती होती है। यहां पशुपालन व कुटीर उद्योग सहित लघु व मध्यम उद्योग की स्थापना से ज्यादा से ज्यादा रोजगार सृजन होगा।

दियापीपर औद्योगिक क्षेत्र को तैयार करने पहली किश्त मंजूर

औद्योगिक विकास के लिए शहडोल जिले में दियापीपर औद्योगिक पार्क चिन्हित किया गया है। 51.135 हेक्टेयर के औद्योगिक पार्क में निवेशकों को उद्योग स्थापित करने के लिए सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी। मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन (एमपीआईडीसी) द्वारा दियापीपर को तैयार करने के लिए 16 करोड़ 13 लाख रूपए की पहली किश्त मंजूर की है।

80 करोड़ रूपए का डीपीआर- दियापीपर औद्योगिक पार्क में बिजली सबस्टेशन, सडक़, पानी सहित अन्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए एमपीआईडीसी ने लगभग ८० करोड़ रूपए से अधिक का डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार किया है।

5 हजार से अधिक उद्यमियों ने कॉन्क्लेव में शामिल होने के लिए पंजीयन करवाया है। 25 हजार करोड़ रूपये के निवेश प्रस्ताव मिलने की संभावना है। प्रदेश में अब तक आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 3 लाख 75 हजार करोड़ से अधिक के औद्योगिक निवेश के प्रस्ताव मिल चुके हैं। इनसे लगभग 84 हजार व्यक्तियों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

कॉन्क्लेव में टोरेन्ट पॉवर के कार्यकारी संचालक प्रकाश सजनानी, एसीसीएल के प्रबंध संचालक हरीश डोहान, शारदा एनर्जी लिमिटेड के चेयरमैन कमल किशोर शारदा, श्री बजरंग पॉवर लिमिटेड के शशिधर द्विवेदी, ओरिएंट पेपर मिल के महाप्रबंधक अनंत अग्रवाल सहित 40 बड़े उद्योगपति शामिल होंगे।

Created On :   16 Jan 2025 7:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story