Shahdol News: रिकॉर्ड तोड़ महंगाई से शहरी मध्यमवर्गीय परिवारों के किचन से दूर हुई सब्जी

रिकॉर्ड तोड़ महंगाई से शहरी मध्यमवर्गीय परिवारों के किचन से दूर हुई सब्जी
  • आसमान छूती कीमतों में मंगलवार को टमाटर ने रिकॉर्ड तोड़ दिया।
  • बारिश के मौसम में टमाटर की आपूर्ति भी महानगरों से हो रही है।
  • नगर के मध्यमवर्गीय परिवारों का कहना है कि सब्जी की आसमान छूती मंहगाई से आमजन परेशान हैं।

Shahdol News: शहरी मध्यमवर्गीय परिवारों को सब्जी की रिकॉर्डतोड़ मंहगाई आर्थिक तंगी में ढकेल रही है। कई घरों के कीचन से सब्जी दूर हो गई है। लोग टमाटर की चटनी व दाल के साथ आचार से काम चला रहे हैं। मंगलवार को शहडोल शहर में गोभी 120 रूपए प्रतिकिलो तक पहुंच गया।

6 माह पहले फरवरी माह में यही गोभी का दाम 40 रूपए प्रति किलो रहा। तीन गुना कीमत को लेकर दुकानदार कहते हैं कि बारिश के मौसम में गोभी की आवक कम होती है, इसलिए दाम ज्यादा है। खासबात यह है कि सीजन की सब्जी के दाम भी आसमान छू रहे हैं।

बरबटी 80 तो भिंडी 40 रूपए किलो तक पहुंच गया। जबकि 6 माह पहले बरबटी 50 से 60 और भिंडी 25 से 30 रूपए किलो रहा। शहडोल सब्जी मंडी में फुटकर बाजार में आलू 30 और प्याज 40 रूपए किलो है।

टमाटर ने तोड़ा रिकॉर्ड

आसमान छूती कीमतों में मंगलवार को टमाटर ने रिकॉर्ड तोड़ दिया। बाजार में प्रतिकिलो दाम 80 से 90 रूपए प्रतिकिलो रहा। वहीं खीरा 40, मिर्ची 80 व धनियापत्ती 2 सौ रूपए प्रतिकिलो रहा।

बंगलोर से जबलपुर होते शहडोल पहुंच रहा टमाटर

बारिश के मौसम में टमाटर की आपूर्ति भी महानगरों से हो रही है। सब्जी मंडी संघ अध्यक्ष श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि इन दिनों बंगलोर से बड़ी गाडिय़ों में टमाटर जबलपुर पहुंचता है। वहां से छोटी गाडिय़ों में शहडोल आ रहा है।

अनूपपुर: प्याज 50 रूपए किलो

जिला मुख्यालय अनूपपुर में भी सब्जी की बढ़ती कीमत से आमजन परेशान हैं। यहां प्याज 50 रूपए किलो तक पहुंच गया है। इसी प्रकार आलू 35, टमाटर 55, गोभी 75 व लौकी 20 रूपए प्रतिकिलो है। जबकि 6 माह पहले प्याज 25, आलू 20, टमाटर 25, गोभी 20 व लौकी 10 रूपए किलो रहा।

उमरिया : आसमान छू रही कीमतें

उमरिया में मंगलवार को अदरक 180, मिर्च 170, धनिया 4 सौ रूपए प्रति किलो तक पहुंच गया। इसी प्रकार टमाटर 60, आलू 40, भिंडी 30, बरबटी 60, प्याज 50 से 60 रूपए प्रति किलो व भांटा 50 रूपए प्रति किलो रहा। नगर के मध्यमवर्गीय परिवारों का कहना है कि सब्जी की आसमान छूती मंहगाई से आमजन परेशान हैं।

Created On :   26 Sept 2024 10:07 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story