- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- 10 साल से बंद पड़े छतवई हाथकरघा...
Shahdol News: 10 साल से बंद पड़े छतवई हाथकरघा केंद्र को चालू करने की तैयारी

- एक करोड़ 10 लाख रूपए का भेजा प्रस्ताव, राशि मंजूरी का इंतजार
- मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम लिमिटेड द्वारा संचालित केंद्र के लिए 2012 से राशि का आबंटन कम होता गया।
Shahdol News: आदिवासी कलाकृति को संजोए रखने के साथ ही स्वरोजगार के प्रमुख केंद्र में शुमार हाथकरघा विकास केंद्र छतवई को दोबारा चालू करने के लिए एक करोड़ 10 लाख रूपए का प्रस्ताव भेजा गया है। इसमें 50 लाख रूपए से भवन मरम्मत का काम होगा और 60 लाख रूपए स्किल डेवलपमेंट यानी रूचि रखने वालों के प्रशिक्षण पर व्यय होगा। बतादें कि छतवई में बनने वाली कालीन विधानसभा भवन भोपाल में बिछी थी।
यहां बनी कालीन की डिमांड कभी मलेशिया व अन्य देशों के साथ ही देश के बड़े महानगर जैसे चेन्नई, नोयडा व अन्य शहरों में रही है। यह केंद्र अब बीते 10 वर्षों से बंद है। संत रविदास मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम लिमिटेड द्वारा संचालित केंद्र के लिए 2012 से राशि का आबंटन कम होता गया।
इसके बाद से यह केंद्र अब बदहाली के दौर से गुजर रहा है। 16 जनवरी को मंत्री दिलीप जायसवाल के साथ ही कलेक्टर डॉ. केदार सिंह भी केंद्र पहुंचे और निर्णय लिया गया कि पहले केंद्र में मरम्मत का काम करवाया जाए इसके बाद लोगों को प्रशिक्षण दिया जाए। छतवई केंद्र को चालू करने के लिए कलेक्टर विशेष रूचि ले रहे हैं। 13 अगस्त को ज्वाइन करने के बाद वे 18 अगस्त को छतवई केंद्र पहुंचे थे और चालू करवाने की दिशा में पहल करने की बात कही थी।
हाथकरघा केंद्र छतवई से लोगों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकें इसके लिए भवन मरम्मत के साथ ही प्रशिक्षण के लिए प्रस्ताव भेजा गया है।
डॉ. केदार सिंह, कलेक्टर
Created On : 25 Jan 2025 11:03 AM