Shahdol News: वन्यप्राणियों को मारने लगाया करंट, चपेट में आए युवक की मौत

वन्यप्राणियों को मारने लगाया करंट, चपेट में आए युवक की मौत
  • करंट लगाने के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 105, 238 (बी) बीएनएस कायम कर गिरफ्तार कर लिया।
  • शव का पंचनामा कर सीएचसी ब्यौहारी में पोस्टमार्टम कराया गया।

Shahdol News: ब्यौहारी थानांतर्गत ग्राम खड़हुली स्थित खेत में जंगली जानवरों को मारने के लिए लगाए गए करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने कुछ ही घंटे में मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार ज्ञानेन्द्र कुमार बैस 28 वर्ष पिता चन्द्रमणि बैस निवासी ग्राम साखी के ग्राम खड़हुली स्थित खेत में काम करने के लिए मजदूर शिवप्रसाद कोल 20 वर्ष पिता श्यामलाल कोल एवं गेंदलाल कोल पिता शिवदयाल कोल दोनों निवासी ग्राम साखी रहते थे।

ज्ञानेंद्र कुमार 25 फरवरी को रात्रि में दोनों मजदूरों को खेत में बने कमरे में छोडक़र घर चला गया था। सुबह आकर देखा तो शिव प्रसाद कोल मृत अवस्था में मिला। सूचना पर थाना में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। शव का पंचनामा कर सीएचसी ब्यौहारी में पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस ने संदेह के आधार पर आरोपी सुन्दरलाल कहार 48 वर्ष पिता कामता प्रसाद कहार निवासी खडहुली एवं राजकुमार कुशवाहा 43 वर्ष पिता रामकिकर कुशवाहा निवासी झिरिया टोला हाल निवास ग्राम खडहुली को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई।

आरोपी सुन्दर लाल कहार द्वारा रात्रि में अपने खेत में चने की फसल को जंगली जानवरों से बचाने के लिए 11000 वोल्ट की बड़ी लाईन में जीआई तार से खूंटी गाडक़र करंट फैलाया था। रात्रि 2 बजे उसमें फंसकर शिवप्रसाद कोल की मृत्यु हो जाने पर अपने पड़ोसी के खेत में काम करने वाले राजकुमार कुशवाहा को फोन कर बुलाकर साक्ष्य छुपाने के आशय से शिवप्रसाद कोल का शव उठाकर खेत के गैरिज में रखकर चले गए।

पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 105, 238 (बी) बीएनएस कायम कर गिरफ्तार कर लिया। उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी ब्यौहारी निरीक्षक अरूण पाण्डेय एवं अधीनस्थ स्टाफ उनि मोहन पडवार, सउनि राजेन्द्र द्विवेदी, गया प्रसाद कन्नौजे, नरेन्द्र उपाध्याय, त्रिलोक सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, गंगा सागर गुप्ता द्वारा की गई।

Created On :   28 Feb 2025 10:44 AM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story