- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- इंतजार करते रहे पेंशनर्स और नहीं...
Shahdol News: इंतजार करते रहे पेंशनर्स और नहीं पहुंचे अधिकारी, नाराज पेंशनर्स ने फोरम की बैठक का किया बहिष्कार

- इंतजार करते रहे पेंशनर्स और नहीं पहुंचे अधिकारी
- नाराज पेंशनर्स ने फोरम की बैठक का किया बहिष्कार
Shahdol News: प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही को लेकर जिले के पेंसनर्स ने आयोजित फोरम की बैठक का बहिष्कार कर विरोध जताया। गौरतलब है कि कलेक्टर के निर्देशानुसार 4 मार्च को दोपहर 2 बजे से जिला पेंशन फोरम की बैठक बुलाई गई थी। तय समय पर दोनों संगठनों वरिष्ठ नागरिक पेंशनर एसोसिएशन एवं प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी कलेक्ट्रेट के समाभार में उपस्थित हुए। वे सभी 2 घंटे शाम 4 बजे तक इंतजार करते रहे, लेकिन जिला प्रशासन अथवा उनके प्रतिनिधि नहीं बैठक में नहीं पहुंचे। जिससे अपने आपको अपमानित महसूस करते हुए पेंशनर्स पदाधिकारियों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया। इनमें डॉ. परमानंद तिवारी, सनत पांडेय, डॉ. नीलेश गौतम, पीसी गुप्ता, महेश प्रसाद द्विवेदी, इमरान सिद्दीकी, अशोक परौहा, राजेंद्र कुमार परौहा, प्रदीप द्विवेदी, केके सिंह आदि ने संयुक्त रूप से कक्ष से बाहर आते हुए कहा कि अधिकारियों को नहीं आना था तो कम से कम बता देते, लेकिन जिला प्रशासन द्वारा किए गए इस उपेक्षा को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की जाएगी।
एजेंडे पर होनी थी चर्चा
जिला पेंशन अधिकारी द्वारा पेंशनर्स संघ को जारी पत्र में उल्लेख किया गया था कि कलेक्टर की अध्यक्षता में फोरम की बैठक में पेंशनर्स कल्याण एवं उनकी समस्याओं के निराकरण को लेकर चर्चा होनी थी। बैठक के एक दिन पहले 3 मार्च को ही दोनों संगठनों से एजेंडा बुलाया लिया गया था। इसमें एलडीएम लीड बैंक को निर्देशित किया गया था कि समस्त बैंकों के प्रबंधक भी आएंगे, लेकिन कोई नहीं पहुंचा।
Created On :   6 March 2025 5:23 PM IST