Shahdol News: मेडिकल कॉलेज में मरीज परेशान, पर्ची में लिखा गायनकोलॉजिस्ट नहीं, प्रसूता को किया रेफर

मेडिकल कॉलेज में मरीज परेशान, पर्ची में लिखा गायनकोलॉजिस्ट नहीं, प्रसूता को किया रेफर
  • बताया जा रहा है कि वर्तमान में वहां पर दो स्त्री रोग विशेषज्ञ की कार्यरत हैं।
  • दोनों ही अस्पताल में चिकित्सकों की कमी और अन्य अव्यवस्था बताकर रेफर किया जाता है।

Shahdol News: प्रसूता महिला को भर्ती करने के मामले में मेडिकल कॉलेज में एक बार फिर भर्राशाही सामने आई है। गर्भवती महिला सुनीता पटेल 31 वर्ष पति शुभम पटेल निवासी ग्राम भोलगढ़ 12 फरवरी की शाम प्रसव के लिए शासकीय मेडिकल कॉलेज पहुंची।

शाम 6.16 बजे ओपीडी पर्ची कटाने के बाद जब पति अंदर पहुंचा तो जांच के बाद बजाय भर्ती करने के रेफर कर दिया गया। आश्चर्यजनक बात यह रही कि पर्ची में यह लिखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया कि यहां पर गायनकोलॉजिस्ट एवलेबल नहीं हैं।

बताया जा रहा है कि वर्तमान में वहां पर दो स्त्री रोग विशेषज्ञ की कार्यरत हैं। केवल प्रसव के लिए जबलपुर जाने की बजाय महिला को लेकर पति जिला चिकित्सालय पहुंचा। वहां भी उसे समस्याओं का सामना करना पड़ा।

क्योंकि यहां भी प्रसूति वार्ड में एक भी बेड खाली नहीं बचे हैं। यह कोई पहला मामला नहीं है जब प्रसव के लिए महिलाओं को परेशान होना पड़ रहा है। दोनों ही अस्पताल में चिकित्सकों की कमी और अन्य अव्यवस्था बताकर रेफर किया जाता है।

इस संबंध में मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. नागेंद्र सिंह का कहना है कि डॉक्टर की कमी के कारण कार्य का बोझ अधिक है। फिर भी वे इस मामले में दिखवाते हैं कि रेफर करने की क्या वजह रही।

Created On :   14 Feb 2025 3:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story