Shahdol News: ओपीएम प्रबंधन पर सोन नदी में केमिकल युक्तपानी छोडऩे का आरोप

ओपीएम प्रबंधन पर सोन नदी में केमिकल युक्तपानी छोडऩे का आरोप
  • 3 पार्षद सहित 10 नागरिक लगातार दूसरे दिन आमरण अनशन पर बैठे
  • नागरिकों को स्वच्छ पीने का पानी मुहैया नहीं करवाई जाती है तब तक अनशन जारी रहेगा।

Shahdol News: बकहो नगर परिषद के तीन पार्षद, भाजपा पदाधिकारी सहित 10 नागरिक लगातार दूसरे दिन रविवार को भी आमरण अनशन पर भूतहा नाला के समीप बैठे। अनशन पर बैठे जनप्रतिनिधि और नागरिकों का आरोप है कि ओरियंट पेपर मिल (ओपीएम) द्वारा सोन नदी में केमिकल युक्त पानी छोड़ा जा रहा है।

इसका असर नदी के पानी का निस्तार करने वाले ग्रामीणों पर हो रहा है। लोग बीमार पड़ रहे हैं। मवेशी मर रहे हैं। रविवार को अनशन पर बैठने वालों में बकहो नगर परिषद के पार्षद रामशरण चौधरी, रामसेन, बेला कोल, भाजपा एसटी मोर्चा के जिलाध्यक्ष ओमी कारपेटी, वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी लल्ला केवट, स्थानीय नागरिक सूरज महतो, सुजीत प्रजापति, संतोष केवट, जीतेंद्र यादव व मनोज शामिल रहे।

अनशन पर बैठे जनप्रतिनिधि और नागरिकों की मांग है कि जब तक ओपीएम द्वारा केमिकल युक्त पानी नदी में छोडऩे पर रोक नहीं लगाई जाती है और नागरिकों को स्वच्छ पीने का पानी मुहैया नहीं करवाई जाती है तब तक अनशन जारी रहेगा।

Created On :   17 Feb 2025 6:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story