Shahdol News: एनएच-43 के रखरखाव में लापरवाही से वाहन चालकों को हो रही परेशानी

एनएच-43 के रखरखाव में लापरवाही से वाहन चालकों को हो रही परेशानी
  • हाइवे में गड्ढे, संकेतक गायब, मरम्मत पर नहीं ध्यान
  • मुख्य मार्ग पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर तो सडक़ का हाल और भी बुरा है।
  • बरगवां नगर परिषद बकहो अंतर्गत नेशनल हाइवे पर दोनों ओर दुकानें लग रही हैं

Shahdol News: संभागीय मुख्यालय के तीनों जिलों से गुजरी नेशनल हाइवे-43 में आवागमन मुश्किल होता जा रहा है। उमरिया से शहडोल तक निर्माण अधूरा है, इससे आगे अनूपपुर जिला तक के मार्ग में अनेक जगहों पर गड्ढों की भरमार हो चुकी है। मार्ग में लगे संकेतक और मार्किंग गायब हो चुके हैं। जिसके कारण रात के समय चलना हादसों को निमंत्रण देने जैसा है।

शहडोल-बुढ़ार के बीच हाइवे में जगह-जगह गड्ढे हैं। आरटीओ आफिस के पास पुलिया के ऊपर के गड्ढों से हादसे हो रहे हैं। मरम्मत के नाम खानापूर्ति की जा रही है। जबकि हाइवे से होकर हजारों की संख्या में छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं। संबंधित विभाग की उदासीनता कभी भी बड़े हादसों का कारण बन सकती है।

अनूपपुर जिले में हालत खराब

श्रीवास्तव मोड़ से लेकर अनूपपुर जिला मुख्यालय के सामतपुर तिराहे तक 3 वर्ष पूर्व एमपी आरडीसी द्वारा सडक़ का निर्माण कराया गया था। श्रीवास्तव मोड़ से लेकर अमलाई रेलवे फाटक तक आधा दर्जन जगहों पर सडक़ के बीचों-बीच गड्ढे हो गए हैं। सरिया निकल जाने की वजह से आए दिन हादसे से हो रहे हैं। मुख्य मार्ग पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर तो सडक़ का हाल और भी बुरा है।

हाइवे पर लग रहे ठेले, दुकानें, खड़े वाहनों से हो रहे हादसे

बरगवां नगर परिषद बकहो अंतर्गत नेशनल हाइवे पर दोनों ओर दुकानें लग रही हैं, सडक़ के एक हिस्से को टैक्सी पार्किंग बना रखा है। नगर परिषद अंतर्गत लगभग दो किमी तक नेशनल हाइवे के दोनों ओर वाहनों और ठेलों के कब्जा है। निर्माण के समय जिन दुकानों को तोड़ा गया था किंतु वहीं दुकानें अब हाइवे के दोनों ओर पुन: लगने लगी हैं, जिससे रोजाना दुर्घटनाएं बढ़ रही है।

यहीं नहीं दोनों तरफ आधे हाईवे पर दोपहिया और चार पहिया वाहन खड़े रहते हैं। शारदा ओसीएम में कोयला लोड करने आने वाले बड़े-बड़े ट्रक हाइवे पर ही खड़े रहते है। आधा हाइवे ब्लाक रहता है। बीते शुक्रवार को बड़ी दुर्घटना टली जब पिकअप और दुपहिया वाहन की टक्कर से स्ट्रीट लाइट पोल क्षतिग्रस्त हो गया। पोल के हाइवे पर गिरने से आधे घंटे तक ब्लाक रहा। हाइवे क्रॉस करते समय दूसरा वाहन नहीं दिखा जिसके कारण टक्कर हो गई। वाहनों को लेकर कई बार शिकायत हो चुकी हैं, किन्तु नगर परिषद और न ही जिला प्रशासन की तरफ से कोई कार्यवाही की जा रही है।

Created On :   9 Jan 2025 3:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story