Shahdol News: पार्षद ने मांगी मापदंड की जानकारी तो जवाब देने से बचते रहे जिम्मेदार

पार्षद ने मांगी मापदंड की जानकारी तो जवाब देने से बचते रहे जिम्मेदार
  • पुरस्कार वितरण पर बवाल
  • स्वच्छता प्रभारी मोतीलाल सिंह ने यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि यह सब उपर वालों का काम है।
  • नगर पालिका में चुनिंदा लोग कुछ भी निर्णय ले रहे हैं। यह उचित नहीं है।

Shahdol News: नगर पालिका द्वारा स्वच्छता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कुछ प्रतिष्ठानों को शनिवार को दशहरा उत्सव में पुरस्कृत किया गया तो इस पूरे मामले को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है।

रविवार को नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष शक्ति लक्षकार ने सवाल उठाए वहीं सोमवार को भाजपा पार्षद प्रकाश सोनी ने पुरस्कार में प्रतिभागियों के चयन को लेकर मापदंड की जानकारी मांगी।

उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल से सवाल किया कि आखिर किस मापदंड के तहत चुनिंदा लोगों को स्वच्छता पर पुरस्कृत करने के लिए चयनित किया गया। इस पर अध्यक्ष ने गेंद उपाध्यक्ष व कर्मचारियों के पाले में डाल दी।

इस बीच स्वच्छता प्रभारी मोतीलाल सिंह ने यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि यह सब उपर वालों का काम है। इस बारे में उन्हीं से पूछा जाए। पार्षद प्रकाश सोनी ने इस पूरे मामले से जुड़े लोगों की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए जांच की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर पालिका में चुनिंदा लोग कुछ भी निर्णय ले रहे हैं। यह उचित नहीं है।

Created On :   16 Oct 2024 6:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story