- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- सोहागपुर ब्लाक में सर्वाधिक जुगाड़...
Shahdol News: सोहागपुर ब्लाक में सर्वाधिक जुगाड़ के शिक्षक
- विभाग ने 70 शिक्षकों की सूची जारी कर मांगे दावा-आपत्ति
- विभाग द्वारा जारी की गई अतिशेष शिक्षकों की सूची में विसंगति होने की बात भी कही जा रही है।
- जारी सूची में सबसे अधिक सोहागपुर ब्लाक में 45 शिक्षक अतिशेष के रूप में संलग्न पाए गए हैं।
Shahdol News: जनजातीय कार्य विभाग द्वारा जिले में 70 ऐसे अतिशेष शिक्षकों की सूची जारी की गई है जो विभिन्न स्कूलों में संलग्न हैं। सूची जारी करते हुए उनकी पदस्थापना के पहले संबंधित शिक्षकों से दावा-आपत्ति मांगे गए हैं, जिनकी तिथि 30 दिसंबर तय की गई है। इसके बाद उन्हें संख्या के अनुसार वांछित स्कूलों में पदस्थ किया जाएगा।
जारी सूची में सबसे अधिक सोहागपुर ब्लाक में 45 शिक्षक अतिशेष के रूप में संलग्न पाए गए हैं। इनमें 38 प्राथमिक शिक्षक, 6 माध्यमिक एवं 1 उच्च माध्यमिक शिक्षक शामिल हैं। इसी प्रकार बुढ़ार ब्लाक अंतर्गत 12 प्राथमिक शिक्षक तथा एक माध्यमिक शिक्षक, जयसिंहनगर व गोहपारू ब्लाक में 5-5 प्राथमिक शिक्षक तथा गोहपारू में एक उच्च माध्यमिक शिक्षक को अतिशेष की श्रेणी में पाया गया है।
मनमाफिक जगहों पर कराई थी पोस्टिंग
प्रदेश शासन द्वारा शिक्षकों के संलग्नीकरण समाप्त किए जाने के आदेश जारी करते हुए छात्रों की संख्या के अनुसार पदस्थ करने को कहा गया था। जिला स्तर पर जब इसका परीक्षण कराया गया तो दर्जनों ऐसे शिक्षक पाए गए जो ऐसे स्कूलों में पदस्थ मिले जहां छात्रों की संख्या के अनुपात में उनकी आवश्यकता नहीं थी।
ज्यादातर शिक्षक शहर या शहर से लगे स्कूलों में अपनी पदस्थापना करा ली, जहां जरूरत ही नहीं थी। वहीं दूर दराज के स्कूलों में जहां शिक्षकों की कमी है, वहां की अनदेखी की गई।
सूची में विसंगतियोंं की भी बात
विभाग द्वारा जारी की गई अतिशेष शिक्षकों की सूची में विसंगति होने की बात भी कही जा रही है। कहा जा रहा है कि कई स्कूल ऐसे हैं जहां अभी भी शिक्षक अतिशेष के रूप में हैं। कन्या स्कूल धनपुरी में अंग्रेजी विषय के दो शिक्षक हैं, जिसे अतिशेष नहीं माना गया। इसी प्रकार 52 की छात्र संख्या वाले मंदिर शाला सोहागपुर में तीन शिक्षक हैं, जबकि नियमानुसार दो शिक्षक होने चाहिए।
इस संबंध में शिक्षक संघ के अध्यक्ष लालजी तिवारी का कहना है कि जारी की गई सूची का परीक्षण कराया जाए। जो नाम जिम्मेदार लोगों द्वारा भेजे गए हैं वह सही है या कि नहीं। यदि नाम गलत हैं तो उसे हटाया जाए। साथ ही युक्ति युक्तिकरण की लिस्ट मई एवं जून के महीने में जारी होते तो बेहतर होता।
Created On :   30 Dec 2024 6:41 PM IST