- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- बेहतर यातायात के लिए करोड़ों रूपए...
Shahdol News: बेहतर यातायात के लिए करोड़ों रूपए से तैयार मॉडल रोड का दुरुपयोग
- अवैध पार्किंग स्थल बना मॉडल रोड का आधा हिस्सा
- प्रतिष्ठान निर्माण के समय पार्किंग स्थल बनाना अनिवार्य शर्तों में शामिल होता है।
- मकानों तथा व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के सामने सुबह से देर शाम तक वाहन खड़े होते हैं।
Shahdol News: बेहतर यातायात की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शहर की सडक़ों का हुआ चौड़ीकरण अवैध पार्किंग के स्थल बनते जा रहे हैं। इंदिरा चौक से लल्लू सिंह चौक और अंबेडकर चौक से पांडवनगर के मॉडल रोड के आधे से अधिक हिस्से पर वाहनों का जमावड़ा रहता है।
दिन होते ही 15 से 20 फिट की चौड़ी मॉडल रोड वाहनों के खड़े हो जाने से 10-12 फिट की ही बचती है। ऐसे में आवागमन बाधित होकर जाम की समस्या बन जाती है। इंदिरा चौक से लल्लू सिंह चौक के बीच मॉडल रोड का हाल ही में नवीनीकरण किया गया।
चलने के लिए आधी सडक़ ही बचती है, क्योंकि आधे हिस्से में पूरे रोड में वाहन खड़े कर दिए जाते हैं। मकानों तथा व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के सामने सुबह से देर शाम तक वाहन खड़े होते हैं। इस दिशा में यातायात विभाग और नगरपालिका द्वारा कार्रवाई नहीं की जाती।
बतादें कि प्रतिष्ठान निर्माण के समय पार्किंग स्थल बनाना अनिवार्य शर्तों में शामिल होता है। नक्शा पास कराने के लिए कागजों में शर्त रहती है, जमीनी स्तर पर नियम का पालन नहीं होता।
Created On :   7 Dec 2024 6:14 PM IST