- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- शहडोल मेंं पड़ रही कड़ाके की ठंड,...
Shahdol News: शहडोल मेंं पड़ रही कड़ाके की ठंड, सितम के बाद थोड़ी राहत पर ठिठुरन उतनी ही
- रविवार को न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस के बाद सोमवार सुबह 2.3 डिसे पर ठहरा पारा
- मौसम विभाग के अनुसार शहडोल संभाग में शीतलहर के कारण सर्दी का सितम आगे भी जारी रहेगा।
Shahdol News: संभाग मुख्यालय शहडोल मेंं पड़ रही कड़ाके की ठंड में सोमवार को लोगों ने थोड़ी राहत तो महसूस की पर ठिठुरन उतनी रही रही। यहां उत्तर भारत से आने वाली ठंडी हवाओं का असर सामान्य जनजीवन पर पड़ रहा है। शहडोल में रविवार की सुबह इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा, तापमान 1.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
सोमवार को न्यूनतम तापमान में थोड़ी राहत भरी बढ़ोतरी के बाद तापमान 2.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस बीच कड़ाके की ठंड के कारण सुबह-सुबह लोग ठिठुरते नजर आए। बीते एक सप्ताह से शहडोल में न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस से नीचे है।
ऐसे में कामकाजी लोग जिन्हे सुबह जल्दी उठकर काम पर निकलना पड़ता है,उन्हे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार शहडोल संभाग में शीतलहर के कारण सर्दी का सितम आगे भी जारी रहेगा।
शहडोल में एक सप्ताह में पारे की चाल
10 दिसंबर 4.1 28.3
11 दिसंबर 3.9 26.2
12 दिसंबर 3.1 26.5
13 दिसंबर 4.0 26.1
14 दिसंबर 1.5 21.2
15 दिसंबर 1.0 24.1
16 दिसंबर 2.3 24.7
तस्वीरें बता रही ठंड की कहानी : सडक़ें सूनी, कचरा जलाकर ठंड से बच रहे लोग
-सोमवार सुबह 7.25 बजे मॉडल रोड क्रिश्चियन अस्पताल के सामने एक युवक ठंड से बचने के लिए कचरा जलाकर आग तापते नजर आए। शहर में ऐसे नजारे दूसरे स्थानों पर भी रहा।
- गांधी चौक पर सूनी सडक़ों की यह तस्वीर सोमवार सुबह 7.46 बजे की है। सुबह-सुबह ठिठुरन भरी ठंड के कारण लोग बिस्तर में ही दुबके रहते हैं। घर से भी सुबह 11 बजे के बाद ही निकल रहे हैं।
- स्कूल में अध्यापन कार्य में जुटीं शिक्षकों के साथ ही बच्चों को स्कूल के निकलना पड़ा तो ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े से चेहरे ढंककर निकलना पड़ा।
Created On :   17 Dec 2024 2:00 PM IST