- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- केशवाही में कोयला चोरी के लिए ओपन...
Shahdol News: केशवाही में कोयला चोरी के लिए ओपन कॉस्ट जैसी अवैध खदान
- खनिज विभाग ने की कार्रवाई, जेसीबी से कराया ध्वस्त
- सूत्रों का यहां तक कहना है कि अवैध खदान में कुछ लोगों की जान तक गई, मामले को दबा दिया गया।
- जांच की जा रही है कि अवैध कारोबार में शामिल लोगों के बारे में पता लगाया जा रहा है।
Shahdol News: जिले के थाना क्षेत्र केशवाही में कोयला के अवैध खनन का बड़ा मामला सामने आया है। थाना क्षेत्रांतर्गत मरखी माता मंदिर के समीप कठना नाला में अवैध कारोबारियों ने ओपन कॉस्ट जैसा स्थान बना रखा था, जहां लम्बे समय से खनन कराया जा रहा था, आश्चर्य की बात रही कि पुलिस इससे अनजान बनी रही।
लगातार मिल रही शिकायतों और सूचना के बाद मंगलवार को खनिज विभाग ने कार्रवाई करते हुए अवैध खदान को जेसीबी से ध्वस्त कराकर बंद कराया। खनिज विभाग की टीम जब कार्रवाई करने पहुंची तो वहां पर भारी मात्रा में अवैध रूप से उत्खनित कोयला मिला, उसे भी मिट्टी में दबा दिया गया।
इस कार्रवाई के बाद केशवाही चौकी पुलिस की कार्यप्रणाली संदेह के दायरे में आ गई, क्योंकि लम्बे समय से कोयले की अवैध निकासी की जाती रही और कारोबारियों ने बड़े गड्ढे बना लिए। सूत्रों का यहां तक कहना है कि अवैध खदान में कुछ लोगों की जान तक गई, मामले को दबा दिया गया।
कार्रवाई करने पहुंचे खनिज निरीक्षक प्रभात पट्टा का कहना है कि शिकायत पर पहुंची ने जेसीबी के माध्यम से अवैध खदान को बंद कर दिया गया है। जांच की जा रही है कि अवैध कारोबार में शामिल लोगों के बारे में पता लगाया जा रहा है।
Created On :   20 Nov 2024 5:07 PM IST