- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- देवालय के समीप कब्रिस्तान, विरोध...
Shahdol News: देवालय के समीप कब्रिस्तान, विरोध में उतरे ग्रामीण, लगाया जाम

- जुगवारी का मामला, गांव में दिनभर पुलिस की तैनाती
- एसडीएम ने उपसरपंच को जारी किया नोटिस
- अचानक देवालय के समीप शव दफनाने मामले की जांच कर रहे हैं। य
Shahdol News: ग्राम जुगवारी में देवालय के समीप कब्रिस्तान बनाने और शव दफनाए जाने के बाद आदिवासी समाज के लोग विरोध में उतर आए। बुधवार सुबह शहडोल-अंतरा मार्ग पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया और वाहनों की आवाजाही रोक दी गई।
कोतवाली पुलिस ने सुबह 9.30 बजे जाम हटवाया और गांव पहुंचकर ग्रामीणों से मुलाकात की। प्रशासन के अधिकारी भी गांव पहुंचे। ग्रामीणों ने अधिकारियों के सामने तीव्र आपत्ति दर्ज करवाई कि देवालय के समीप कब्रिस्तान कैसे बनाया जा रहा है। इस बीच दोनो समुदाय को समझाइश का दौर दिनभर चलता रहा।
कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोतवाली के साथ ही अन्य थानों का बल गांव में लगभग दस घंटे से ज्यादा समय तक तैनात रहा। एसडीएम अरविंद शाह ने बताया कि जुगवारी गांव में पहले से एक कब्रिस्तान है। समुदाय के लोग वहीं शव दफनाते थे।
अचानक देवालय के समीप शव दफनाने मामले की जांच कर रहे हैं। यह भी पता लगा रहे हैं कि ऐसी स्थितियां क्यों निर्मित हुई। गांव के उपसरपंच मो. सैफ को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा गया है कि क्यों न ठोस कार्रवाई की जाए।
Created On :   28 March 2025 12:53 PM IST