Shahdol News: बैगा बस्ती बंधा टोला में दो दशक से सस्ती बिजली का इंतजार

बैगा बस्ती बंधा टोला में दो दशक से सस्ती बिजली का इंतजार
  • बिजली विभाग ने नहीं ली सुध तो अस्थाई कनेक्शन में मंहगी बिजली से जला रहे विशेष पिछड़ी जनजाति परिवार
  • ग्रामीणों ने बताया कि समस्या लेकर कई बार कलेक्टर कार्यालय भी गए हैं

Shahdol News: जिला मुख्यालय शहडोल से 8 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत मझगवां अंतर्गत बैगा बस्ती बंधा टोला के बैगा परिवारों को बीस साल से गांव में सस्ती बिजली का इंतजार है। सस्ती बिजली ऐसी कि बिजली विभाग द्वारा खंभे लगाकर गांव तक बिजली पहुंचाकर कनेक्शन देगा तो शासन द्वारा निर्धारित छूट राशि में ग्रामीणों को बिजली मिलेगी।

यहां रहने वाले बैगा परिवारों ने बताया कि बिजली विभाग के साथ ही पीएम जनमन योजना में बैगा बस्ती बंधा टोला तक बिजली पहुंचाने के लिए कई मांग रखी गई पर मांग अब तक पूरी नहीं हुई।

फिलहाल यहां अस्थाई कनेक्शन में खंभे जुगाड़ कर बिजली आई तो तीन माह में साढ़े 5 हजार रूपए तक चुकाना पड़ता है। यह राशि कई जरूरतमंद परिवारों के लिए बड़ी राशि है। बिजली विभाग द्वारा कनेक्शन दिए जाने से लोगों को डेढ़ सौ रूपए मासिक में बिजली की सुविधा मिल जाएगी।

ग्रामीणों ने बताया कि समस्या लेकर कई बार कलेक्टर कार्यालय भी गए हैं, पर बैगा बस्ती तक बिजली नहीं पहुंची।

Created On :   12 Nov 2024 2:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story