Shahdol News: स्कूलों में शिक्षा की प्रगति का मूल्याकंन करने होगा सर्वेक्षण

स्कूलों में शिक्षा की प्रगति का मूल्याकंन करने होगा सर्वेक्षण
  • जिले भर में 127 स्कूलों का चयन, कक्षा 3, 6 और 9वीं के छात्र होंगे शामिल
  • यह सर्वे तीन साल में एक बार आयोजित किया जाता था।
  • परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है।

Shahdol News: समय के साथ देश में स्कूली शिक्षा में क्या प्रगति हुई है और आगे क्या सुधार किया जाना जरूरी होगा। इस बात का मूल्यांकन करने देशव्यापी परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण का आयोजन किया जा रहा है। इस सर्वेक्षण में शहडोल जिले के 127 विद्यालयों का चयन किया गया है, जहां 4 दिसंबर को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

इसमें कक्षा 3 के लिए 46, 6 के लिए 42 और कक्षा नौवीं के लिए 39 विद्यालयों का चयन किया गया है। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है।

परख सर्वेक्षण के बेहतर क्रियान्वयन के लिए 127 फील्ड इंस्पेक्टर (एफआई), 105 आब्जर्वर, डीएलसी में डीइओ, डाइट प्राचार्य व सीबीएसई महर्षि विद्यालय को शामिल किया गया है। सर्वेक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं हो इसके लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

यहां राज्यस्तरीय ओआईसी शंकर लाल खत्री, डीइओ एमएल पाठक, डाइट प्राचार्य रमाशंकर गौतम व महषि विद्यालय प्राचार्य भावना तिवारी ने संबंधित एफआई और आब्जर्बर को जरूरी जानकारी दी। बतादें कि परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण को पहले नेशनल अचीवमेंट सर्वे (एनएएस) के नाम से जाना जाता था।

यह सर्वे तीन साल में एक बार आयोजित किया जाता था। नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीआरटी) द्वारा इस साल सर्वेक्षण के लिए देशभर में एक साथ 4 दिसंबर की तारीख नियत की गई है।

Created On :   4 Dec 2024 3:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story