Shahdol News: डिप्टी सीएम व जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने की स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा

डिप्टी सीएम व जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने की स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा
  • मेडिकल कॉलेज : डॉक्टरी की पढ़ाई में कोई कमीं न रहे
  • लैब चालू करने के लिए डीएमई ने ठेेकेदार को सात दिन का अल्टीमेटम दिया है।
  • विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि काम की गति धीमी नहीं होनी चाहिए।

Shahdol News: डिप्टी सीएम व जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने शनिवार रात मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ ही संभाग में चिकित्सकीय सुविधाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जीबी रामटेके से दो टूक कहा कि मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर, अस्टिेंट प्रोफेसर, व स्टॉफ की कमीं के कारण डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे छात्रों का अहित नहीं होना चाहिए।

इसके साथ ही जो भी मरीज यहां इलाज के आ रहे हैं तो उन्हे सभी सुविधाएं मिलनी चाहिए। डिप्टी सीएम ने डॉक्टरों की कमीं और पैथोलॉजी लैब संचालन में लेटलतीफी का कारण पूछा। इस पर डीन ने कहा कि लैब चालू करने के लिए डीएमई ने ठेेकेदार को सात दिन का अल्टीमेटम दिया है। प्रोफेसर, अस्टिेंट प्रोफेसर सहित अन्य पदों को भरने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है।

संभाग में चिकित्सा सेवाओं की समीक्षा के दौरान डिप्टी सीएम ने शहडोल, उमरिया व अनूपपुर सीएमएचओ से निरोगी काया अभियान अंतर्गत डोर टू डोर ब्लड शुगर, बीपी व अन्य बीमारियों की जांच के संबंध में जानकारी ली। गर्भवती माताओं को शत प्रतिशत पंजीयन के साथ ही समय पर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीएमएचओ इस कार्य को प्राथमिकता से लें और कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी भी मॉनीटरिंग करें।

समीक्षा बैठक में विधायक जयसिंह मरावी, मनीषा सिंह, शरद कोल, कमिश्नर सुरभि गुप्ता, कलेक्टर डॉ. केदार ङ्क्षसह, एसपी रामजी श्रीवास्तव, जिला योजना समिति सदस्य अमिता चपरा सहित तीनों जिले से सीएमएचओ व स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

एनएच-43 में लेटलतीफी पर लगाई फटकार, मेडिकल कॉलेज पहुंच मार्ग चौड़ीकरण के निर्देश

डिप्टी सीएम ने शहडोल से उमरिया के बीच नेशनल हाइवे-43 के निर्माण कार्य में लेटलतीफी पर मध्यप्रदेश रोड डेव्लपमेंट कार्पोरेशन (एमपीआडीसी) के अधिकारियों के साथ ही ठेका फर्म तिरुपति बिल्डकॉन कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के लोगों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने दैनिक भास्कर को बताया कि काम की नियमित मॉनीटरिंग होगी और समय-समय पर स्वयं जानकारी लेंगे।

विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि काम की गति धीमी नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने शहडोल के बस स्टैंड से बिरसा मुंडा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय तक के मार्ग का चौड़ीकरण का कार्य तेजी पूर्ण कराने के निर्देश कलेक्टर को दिए। जिससे मेडिकल कॉलेज आने वाले वाहन सुगमता के साथ आवागमन कर सकें और मरीजों को भी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े।

Created On :   31 March 2025 7:11 AM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story