Shahdol News: सुलभ न्याय के लिए बार-बेंच में तालमेल जरूरी

सुलभ न्याय के लिए बार-बेंच में तालमेल जरूरी
  • जिला न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश हितेंद्र कुमार मिश्रा हुए सेवानिवृत, दी गई विदाई
  • अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ ने जिले की पहचान स्वरूप प्रतीक चिन्ह के रूप में विराट मंदिर का चित्र भेंट किया।
  • ऐसी व्यवस्था से आम जनों का न्यायपालिका के प्रति विश्वास और मजबूत होता है।

Shahdol News: जिला एवं सत्र न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश हितेंद्र कुमार मिश्रा को उनकी सेवा पूर्ण करने के अवसर पर जिला न्यायालय के सभागार में 28 फरवरी को अधिवक्ताओं ने भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ ने जिले की पहचान स्वरूप प्रतीक चिन्ह के रूप में विराट मंदिर का चित्र भेंट किया। इस अवसर पर न्यायाधीश हितेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि न्याय व्यवस्था के लिए बार और बेंच के बीच तालमेल आवश्यक है।

ऐसी व्यवस्था से आम जनों का न्यायपालिका के प्रति विश्वास और मजबूत होता है। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राकेश सिंह बघेल ने कहा कि सेवानिवृति अंत नहीं बल्कि नवजीवन की शुरुआत है। प्रधान न्यायाधीश का कार्यकाल सराहनीय रहा। उनके कार्यकाल में न्यायालय को नए भवन की सौगात मिली। अब उनके विधिक अनुभवों का लाभ आम जनों को मिल सकेगा।

इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश सुभाष सोलंकी, प्रथम जिला न्यायाधीश कमलेश कुमार कोल, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायाधीश गीता सोलंकी, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजेंद्र सिंह सिंगार, न्यायिक दंडाधिकारी श्वेता यादव एवं दीप्ति चौहान उपस्थित रहे।

वरिष्ठ अधिवक्ता महेंद्र सराफ, रविन्द्र श्रीवास्तव, गिरीश श्रीवास्तव, मंजुला तिवारी, सुखदीप खरे, गिरीश श्रीवास्तव, अमरनाथ मिश्रा, सुमित त्रिपाठी, राकेश सिंह बघेल, राकेश गोले, सतीश कुमार पाठक सहित अनेक अधिवक्ताओं ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता सुमित त्रिपाठी ने किया।

Created On :   1 March 2025 5:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story