Shahdol News: शीघ्र पूरा कराएं शहडोल-उमरिया मार्ग, लापरवाही पर निर्माण एजेंसी को जारी करें नोटिस

शीघ्र पूरा कराएं शहडोल-उमरिया मार्ग, लापरवाही पर निर्माण एजेंसी को जारी करें नोटिस
  • शीघ्र पूरा कराएं शहडोल-उमरिया मार्ग
  • लापरवाही पर निर्माण एजेंसी को जारी करें नोटिस
  • संभागीय समीक्षा बैठक में कमिश्नर की दो टूक
  • लापरवाही पर होगी कार्रवाई

Shahdol News: कमिश्नर सुरभि गुप्ता ने मंगलवार को संभाग अंतर्गत किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंनें सडक़ विकास निगम के अधिकारी को निर्देश दिए कि शहडोल से उमरिया की सडक़ का कार्य तेजी से पूर्ण कराएं। उन्होंने निर्देश दिए कि सडक़ निर्माण में ठेकेदार या निर्माण एजेंसी के संचालक किसी भी प्रकार की लापरवाही बरते हैं तो उन्हें तत्काल नोटिस दें तथा आधे अधूरे कार्यों को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। इस दौरान कमिश्नर ने जिला पंचायत शहडोल एवं अनूपपुर को निर्देश दिए कि मनरेगा के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की पारिश्रमिक मजदूरों को समय पर मिले। मजदूरों को काम की कमी नहीं होनी चाहिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अंजली रमेश, तन्मय वशिष्ठ शर्मा, संयुक्त आयुक्त विकास मगन सिंह गनेश सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

इन मुद्दों को लेकर भी कमिश्नर ने दिए निर्देश

>> ऐसी गौशालाएं जो किसी कारणवश अपूर्ण हैं, उनका कार्य शीघ्र पूर्ण कर संचालित कराएं।

>> ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधिकारी संभाग में जितने भी सडक़ एवं भवन के कार्य निर्माणाधीन हैं उनका समय सीमा में तथा उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराएं। ऐसे कार्य जो प्रारंभ नहीं हुए हैं, उन्हें शीघ्रता के साथ प्रारंभ कराएं।

>> जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्यों में तेजी लाएं तथा समस्त परियोजनाओं के कार्यों को समय-सीमा में संपन्न कराएं।

>> संभाग में चल रहे सडक़ निर्माण के कार्य समय सीमा तथा उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराएं। किसी प्रकार का विलंब ना।

>> कमिश्नर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, लोक निर्माण विभाग भवन, सेतु एवं सडक़, ऊर्जा विभाग सहित अन्य विभागों की भी समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिए।

Created On :   23 Jan 2025 4:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story