Shahdol News: गोलीकांड के संदिग्धों की तलाश में पहुंची बुढ़ार पुलिस पर हमला

गोलीकांड के संदिग्धों की तलाश में पहुंची बुढ़ार पुलिस पर हमला
  • गोलीकांड के संदिग्धों की तलाश में पहुंची बुढ़ार पुलिस पर हमला
  • ईरानी बाड़ा की घटना
  • 18 आरोपियों पर प्रकरण दर्ज

Shahdol News: प्रदेश में पुलिस पर हमले की लगातार घटनाएं सामने आ रही हैं। मऊगंज व इंदौर के बाद जिले के बुढ़ार के थाना क्षेत्र में भी पुलिस कर्मियों पर हमले घटना हुई है। यह घटना बुढ़ार के ईरानी बाड़ा में बीती रात उस समय हुई जब पुलिस विगत दिवस सराफा कारोबारियों के साथ हुई गोलीकांड के संदिग्धों की तलाश में वहां पहुंची थी। थाने में 18 नामजद सहित अन्य आरोपियों पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। घटनाक्रम के बारे में मिली जानकारी के अनुसार सराफा व्यापारियों पर गोली चलाते वक्त आरोपी जिस बाइक में थे, उसी तरह का वाहन ईरानी बाड़ा में होने की सूचना पुलिस को मिली थी। जिस पर रात करीब 10 बजे पुलिस ईरानी मोहल्ला पहुंची, लेकिन रास्ता संकीर्ण होने पर गाड़ी नहीं जा सकी। पुलिस गाड़ी से उतकर आरक्षक बलभद्र सिंह पैदल पहुंचा।

मोहल्ले में मिले फिरोज अली जाफरी से उक्त बाइक के संबंध में पूछा तो गाली गलौज करने लगा। इसके बाद ईरानी मोहल्ला के अन्य लोग आ पहुंचे और आरक्षक के साथ झूमा झटकी कर धक्का मुक्की करने लगे। यह देख वाहन में मौजूद पुलिस का स्टॉफ दौड़कर बीच बचाव करने लगा लेकिन दर्जनों लोग पत्थर लेकर पुलिस स्टाफ को मारने दौड़े। हमले में आरक्षक सहित अन्य स्टॉफ को चोटें आईं। हमले में महिला आरक्षक सरिता, आरक्षक आशीष तिवारी भी चोटिल हुए। पता चला है कि पुलिस वाहन में भी तोडफ़ोड़ की गई। आरक्षक की शिकायत पर धारा 132, 221, 296, 115 (2), 351 (3), 3 (5) बीएनएस का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। गौरतलब है कि गोलीकांड के आरोपी अभी तक पुलिस गिरफ्त से दूर हैं। सराफा व्यापारियों को उस समय गोली मारी गई थी जब वे साप्ताहिक बाजार से दुकान लगाकर वापस लौट रहे थे। इस घटना के बाद आरोपियों में पुलिस का खौफ नजर नहीं आया। इसे लेकर भी चर्चा है।

Created On :   22 March 2025 5:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story