Shahdol News: संभाग में तीनों जिले के समीकरण से तय होंगे भाजपा जिलाध्यक्ष

संभाग में तीनों जिले के समीकरण से तय होंगे भाजपा जिलाध्यक्ष
  • शहडोल में जिलाध्यक्ष के लिए 35 दावेदार आए सामने, 52 से रायशुमारी
  • शुक्रवार को शहडोल जिलाध्यक्ष के लिए भाजपा कार्यालय में रायशुमारी हुई।
  • चुनाव प्रभारी अरूण द्विवेदी के अनुसार रायशुमारी के बाद चयनित नाम भोपाल भेज दिया गया है।

Shahdol News: भाजपा संगठन चुनाव में जिलाध्यक्ष के लिए चल रही रायशुमारी के बीच शहडोल संभाग के तीनों जिले में जातिगत, सामाजिक और राजनीतिक समीकरण के आधार पर जिलाध्यक्षों के नाम तय किए जाने की संभावना है। शहडोल, उमरिया और अनूपपुर जिले में जिलाध्यक्षों के लिए रायशुमारी के बाद चयनित नाम भोपाल भेजा जा रहा है। वहां से ही जिलाध्यक्षों की घोषणा होगी।

शुक्रवार को शहडोल जिलाध्यक्ष के लिए भाजपा कार्यालय में रायशुमारी हुई। इसमें सांसद, विधायक, मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रतिनिधि सहित अन्य श्रेणी मिलाकर 52 लोग रायशुमारी के लिए आपेक्षित रहे। इनमें 47 ने सहभागिता निभाई और 5 लोगों से उनके विचार फोन पर लिए गए। यहां 35 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष के लिए दावेदारी की। चुनाव प्रभारी अरूण द्विवेदी के अनुसार रायशुमारी के बाद चयनित नाम भोपाल भेज दिया गया है।

खास बातें

भाजपा कार्यालय में रायशुमारी से पहले भाषण के दौरान वरिष्ठ पदाधिकारियों ने गाइडलाइन की बात कही तो बकहो से चुने गए मंडल प्रतिनिधि कामख्या नारायण राय ने मंडल अध्यक्ष चुनाव के दौरान गाइडलाइन की अनदेखी का सवाल उठाया। इस पर किसी ने जवाब नहीं दिया।

भाषण के दौरान जिलाध्यक्ष के लिए उम्र की अधिकतम सीमा 60 वर्ष का जिक्र आते ही कई दावेदारों के चेहरों पर मायूसी छा गई, हालांकि फिर भी दावेदारी की।

रायशुमारी के दौरान ज्यादातर दावेदार अपने पक्ष में माहौल बनाते दिखे। कुछ तो यह भी कहते रहे कि तीन में नहीं तो चौथे और पांचवे क्रम में ही नाम डाल दीजिएगा।

जिलाध्यक्ष की दौड़ में शामिल कई दावेदार चुनाव पर्यवेक्षक भगत सिंह नेताम की आवभगत में रात से ही लग गए। होटल में उनके स्वागत में जुटे रहे। सुबह होते ही ज्यादातर दावेदार चुनाव प्रभारी अरूण द्विवेदी से मिलने होटल पहुंचे।

Created On :   28 Dec 2024 1:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story