- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- भास्कर लाइव, जिला योजना समिति चुनाव...
Shahdol News: भास्कर लाइव, जिला योजना समिति चुनाव में नगर पालिका से दो सदस्यों के चुनाव में कांटे की टक्कर

- भाजपा-कांग्रेस बराबरी पर, एक-एक सदस्य जीते
- भाजपा पार्षदों ने ही नहीं दिया पार्टी समर्थित उम्मीवार को वोट
- नगर परिषद से सदस्य चुनाव में 5 पार्षद मतदाता अनुपस्थित रहे, पांच मत रिजेक्ट हुए।
Shahdol News: जिला योजना समिति में जिला पंचायत के 13, नगर पालिका के दो और नगर परिषद से एक सदस्य के लिए गुरूवार को हुए चुनाव में शहडोल और धनपुरी नगर पालिका से दो सदस्यों के चुनाव में भाजपा और कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर रही।
इस बीच नगर पालिका के दोनों सीट पर भाजपा समर्थित उम्मीदवार के जीत के दावों के बीच कांग्रेस समर्थित एक उम्मीदवार की जीत ने सबको चौंका दिया। इसमें भाजपा समर्थित कुंतला दीक्षित और कांग्रेस समर्थित पूर्णेंद्र मिश्रा ने जीत दर्ज की। जिला योजना समिति (जियोस) चुनाव को लेकर कलेक्टर कार्यालय में गुरूवार सुबह से ही गहमा-गहमी का माहौल रहा। कलेक्टर कार्यालय स्थित दो सभागार में से एक में जिला पंचायत सदस्यों के बीच से 13 सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिया चुनाव अधिकारी जैतपुर एसडीएम अमृता गर्ग के निर्देशन में पूरी हुई।
दूसरे सभागार में शहडोल और धनपुरी नगर पालिका के पार्षदों की मौजूदगी में दो सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिया डिप्टी कलेक्टर भागीरथी लहरे के निर्देशन में चली। इसी प्रकार जिला पंचायत सभागार में जिले के पांच नगर परिषद (बुढ़ार, बकहो, जयसिंहनगर, ब्यौहारी व खांड़) से एक सदस्य के चुनाव के लिए एसडीएम जयसिंहनगर प्रगति वर्मा के निर्देशन में चुनाव हुआ। इसमें भाजपा समर्थित ब्यौहारी नगर परिषद अध्यक्ष कृष्ण राजन गुप्ता ने 39 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की।
कांग्रेस समर्थित सरिता सिंह 26 मत प्राप्त कर दूसरे नंबर पर रहीं। नगर परिषद से सदस्य चुनाव में 5 पार्षद मतदाता अनुपस्थित रहे, पांच मत रिजेक्ट हुए।
खास-खास
>> जिला पंचायत के 13 सदस्यों के चुनाव के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभा मिश्रा के चुनाव लडऩे की इच्छा जताने के बाद मतदान की स्थिति निर्मित हुई। इसके बाद उन्हें बताया गया कि जिला पंचायत अध्यक्ष पदेन सदस्य होते हैं, तब वे मान गईं।
>> जिला पंचायत अध्यक्ष को छोडक़र शेष 13 सदस्यों को चुन लिया गया। इसमें अंजू रैदास, अमरवती सिंह उइके, गुजरात सिंह, जगन्नाथ शर्मा, दुर्गेश तिवारी, अनुश्री शर्मा, पुष्पेंद्र सिंह पटेल, फूलवती सिंह, राजेश बैगा, रामवती सिंह, रेखा पाव, शांति चौधरी व हरीलाल कोल शामिल हैं।
>> जियोस में प्रभारी मंत्री व कलेक्टर के साथ ही दोनों सांसद, तीनों विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, मुख्यालय के नगरीय निकाय के अध्यक्ष व प्रभारी मंत्री के अनुमोदन पर शासन द्वारा नामांकित दो सदस्य मिलाकर 11 व चुनाव से आने वाले 16 सदस्य मिलाकर कुल 27 पदाधिकारी व सदस्य होते हैं।
>> जिला योजना समिति का काम विकास के मुद्दे पर रणनीति बनाकर उसे क्रियान्वित करना होता है। समिति की अनुशंसा पर प्रभारी मंत्री संबंधित विभाग को निर्देशित करते हैं।
>> शहडोल जिला योजना समिति का चुनाव 2 साल से टल रहा था।
क्रास वोटिंग : भाजपा पार्षदों ने ही नहीं दिया पार्टी समर्थित उम्मीवार को वोट
शहडोल और धनपुरी नगर पालिका से दो सदस्य चुनाव का परिणाम सामने आते ही क्रास वोटिंग की चर्चा सरगर्म है। दोनों नगर पालिका से 66 पार्षद मतदाता चुनाव में शामिल हुए। इसमें भाजपा समर्थित शहडोल के कुंतला दीक्षित को 39 और धनपुरी नगर पालिका के भोला पनिका को 28 मत ही मिले। जबकि नगर पालिका चुनाव में भाजपा के शहडोल से 18 और धनपुरी से 12 पार्षदों ने जीत दर्ज की थी।
धनपुरी नगर पालिका में अध्यक्ष चुनाव के दौरान निर्दलीय पार्षदों का भी समर्थन मिला। इसके बाद जियोस सदस्य चुनाव में भोला पानिका को 28 मत ही मिले। यानी निर्दलीय उम्मीदवार के अलावा पार्टी के चुनाव चिन्ह पर जीत दर्ज करने वाले दो पार्षदों ने क्रास वोटिंग की। भाजपा से जियोस चुनाव के लिए संयोजक पूर्व जिलाध्यक्ष इंद्रजीत छाबड़ा और सह संयोजक पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश जगवानी, नगर पालिका शहडोल उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा और ब्यौहारी नगर परिषद अध्यक्ष कृष्ण राजन गुप्ता रहे।
जीत की रणनीति बनाने के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष अमिता चपरा की गैरमौजूदगी की भी चर्चा रही। नगर पालिका चुनाव में शहडोल नगर पालिका से भाजपा के 18, कांग्रेस 12 और 9 निर्दलीय के साथ ही धनपुरी नगर पालिका से भाजपा के 12, कांग्रेस के 10 और 6 निर्दलीय पार्षदों ने जीत दर्ज की थी। चुनाव में कांग्रेस समर्थित पूर्णेंद्र मिश्रा को 38 और धनपुरी के आनंद मोहन जायसवाल को 25 मत मिले।
Created On :   28 Feb 2025 4:51 PM IST