Shahdol News: भास्कर इन्वेस्टिगेशन, कोयले की अवैध खदानों पर रोक की नहीं कोई योजना

भास्कर इन्वेस्टिगेशन, कोयले की अवैध खदानों पर रोक की नहीं कोई योजना
  • सोन नदी से लगे इलाके चंगेरा और पटासी सहित आधा दर्जन स्थानों पर चल रहीं अवैध खदानें
  • अधिकांश कोयला जिले भर में चल रहे करीब 500 ईंट भट्टों में खप रहा है।
  • जानकारों के अनुसार प्रशासन यदि कोयले की अवैध खदानों को बंद करना चाहता है तो उसे ईंट भट्टों पर सख्ती करनी होगी।

Shahdol News: धनगवां का चुनिया गड़ई और सोन नदी से सटा बटुरा ही नहीं चंगेरा और पटासी भी कोयले की अवैध खदानों का गढ़ है। इसके आगे नवलपुर और गोहपारू तक जगह-जगह मौत के मुहाने खुले पड़े हैं। स्थानीयजनों द्वारा बाहरी लोगों के सहयोग से तीन-साढ़े तीन सौ रुपए दिन की मजदूरी की खातिर अपनी जान जोखिम में डाल कर अवैध खदानों से कोयला निकाला जाता है।

कोयले के इस काले कारोबार के जानकारों के मुताबिक जिले में संचालित करीब 200 छोटी-बड़ी अवैध कोयला खदानों से हर दिन करीब 50 लाख रुपए का कोयला निकाला जाता है। यह कोयला ट्रैक्टर ट्रॉली व डग्गी आदि में भर कर चुनिया गड़ई में सामने आए कोमल, प्रताप, शोभित और रवि और बटुरा में सामने आए विजय यादव जैसे स्थानीय स्तर पर सक्रिय एजेंटों को सौंप दिया जाता है।

अधिकांश कोयला जिले भर में चल रहे करीब 500 ईंट भट्टों में खप रहा है। अच्छी क्वालिटी का कोयला यहां के बड़े कारोबारियों द्वारा समीपी छत्तीसगढ़ राज्य के कारोबारियों को खपा दिया जाता है। जानकारों के अनुसार, पुलिस व प्रशासन सहित खनिज महकमे में ऊपर से नीचे तक सब ये सच जानते हैं, लेकिन इस सब पर रोक लगाने की कोई योजना ही शासन-प्रशासन के पास नहीं है। इन पर कार्रवाई भी फौरी तौर पर तब होती है जब कोई हादसा हो जाए।

बड़ा सवाल : कहां से हो रही ईंट भट्टों को कोयले की आपूर्ति

जानकारों के अनुसार प्रशासन यदि कोयले की अवैध खदानों को बंद करना चाहता है तो उसे ईंट भट्टों पर सख्ती करनी होगी। भट्टे चलाने के लिए जरूरी कोयला या फिर लकड़ी की आपूर्ति सुनिश्चित करनी होगी। जब तक ये सुनिश्चित नहीं होगा और इसका निगरानी सिस्टम नहीं बनेगा कोयले की अवैध खदानें एक से दूसरी जगह खुलती रहेंगी। अंदर की बात तो यह है कि प्रशासन के पास इससे जुड़ा कोई अधिकृत डेटा ही नहीं है।

फिलहाल संयुक्त कार्रवाई का प्लान

खनिज अधिकारी राहुल शांडिल्य के अनुसार स्थानीय स्तर पर दल बना कर संयुक्त रूप से हम लोग कार्यवाही कर रहे हैं। इसमें शासन स्तर से भी मार्गदर्शन मांगा जा रहा है ताकि इस पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके। श्री शांडिल्य के अनुसार, चुनिया गड़ई में हुए हादसे के मामले में पुलिस की भी अलग कार्रवाई चल रही है। एसपी रामजी श्रीवास्तव ने दोहराया कि जहां-जहां कोयले की अवैध खदानों के संचालन की जानकारी आ रही है उन्हें बंद कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि, बटुरा में कोयले चोरी के लिए बनाए गए गड्ढों को भरने व डीजल पंप जब्ती का कार्य संबधित विभाग और जनसहयोग से सुनिश्चित किया जाएगा।

चुनिया गड़ई हादसा मामले में एक गिरफ्तार 2 फरार

धनगवां के चुनिया गड़ई की अवैध कोयला खदान में हुए हादसे के बाद बुढ़ार पुलिस ने कोयला चोरी और ओंकार तथा पार्वती यादव की मौत मामले में कोमल यादव और बुदु महराज के खिलाफ मामला दर्ज किया हुआ है। दोनों ही फरार हैं। गांव वालों ने अपनी शिकायत में जिस प्रताप का जिक्र किया था, उसकी पुराने मामलों को लेकर बुधवार को गिरफ्तारी हुई। प्रताप पर पहले से कोयले को लेकर पुलिस में मामले दर्ज हैं।

Created On :   21 Feb 2025 2:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story