- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- भास्कर अभियान, निर्माण में लेटलतीफी...
Shahdol News: भास्कर अभियान, निर्माण में लेटलतीफी बढ़ा रही यात्रियों की परेशानी

- अमृत भारत स्टेशन : अब तक प्रारंभ नहीं हुआ एफओबी का काम
- अमृत भारत स्टेशन योजना में 16.59 करोड़ रूपए के काम प्रस्तावित है।
- सवाल उठ रहे हैं कि शेष दस माह में रैंप का काम आखिर कैसे पूरा होगा।
Shahdol News: रेलवे स्टेशन शहडोल में अमृत भारत योजना से हो रहे जीर्णोद्धार कार्य में शहडोल शहर की बहुप्रतिक्षित मांग का काम प्रारंभ ही नहीं हुआ। यहां प्लेटफार्म क्रमांक एक से दो व तीन तक जाने के लिए एफओबी (फुट ओवर ब्रिज) तो हैं पर रैंप नहीं है। रैंप नहीं होने से मरीज व बुजुर्ग यात्रियों को ट्रेन पकडऩे में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। रेलवे स्टेशन में रैंप निर्माण को लेकर कई शहर के नागरिक कई बार सांसद से मांग रख चुके हैं।
सांसद हिमाद्री सिंह ने भी बताया कि शहडोल रेलवे स्टेशन में रैंप निर्माण के लिए रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से मांग रख चुके हैं। इधर, निर्माण को लेकर लेकर ठेका कर्मचारियों ने बताया कि रेलवे स्टेशन में बाहर दीवार व पार्क का काम चल रहा है। रैंप निर्माण का कार्य अब तक प्रारंभ नहीं हुआ है। बतादें कि अमृत भारत स्टेशन में शहडोल रेलवे स्टेशन का काम पूरा करने के लिए 2025 की डेडलाइन तय की गई है।
ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि शेष दस माह में रैंप का काम आखिर कैसे पूरा होगा। रेलवे में निर्माण से जुड़े जानकार बताते हैं कि रैंप निर्माण के दौरान सुरक्षा के साथ ही ट्रेन परिचालन पर भी ध्यान देना होता है। ऐसे में तय समय में रैंप निर्माण के पूरा होना बड़ी चुनौती होगी।
16.59 करोड़ का काम-
अमृत भारत स्टेशन योजना में 16.59 करोड़ रूपए के काम प्रस्तावित है। इसमें नया आगमन और प्रस्थान द्वार के साथ ही 3 हजार 526 वर्ग मीटर में पार्किंग एरिया और 2 हाईमास्ट लाइट, सीसीटीवी कैमरे की सुविधा, 12 मीटर चौड़ा नया फुट ओवर ब्रिज विथ रैंप और प्लेटफार्म फ्लोरिंग व अन्य कार्य प्रस्तावित हैं।
Created On :   28 Feb 2025 4:43 PM IST