Shahdol News: भास्कर अभियान : पासपोर्ट कार्यालय से आमजनों को मिली बड़ी सुविधा

भास्कर अभियान : पासपोर्ट कार्यालय से आमजनों को मिली बड़ी सुविधा
  • 10 माह में 2303 पासपोर्ट वेरीफिकेशन
  • शहडोल पीओपीएसके में नवंबर माह तक 2 हजार 26 ने वेरीफिकेशन करवाया
  • भोपाल से अधिकारियों ने जायजा लिया और 2 मार्च 2024 से सुविधा मिलनी प्रारंभ हुई।

Shahdol News: पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएसके) शहडोल में 10 माह में 2 हजार 303 आवेदकों का पासपोर्ट वेरीफिकेशन हुआ। शहडोल में इस सुविधा का लाभ लेने वाले नागरिक बताते हैं कि पहले इस काम के लिए सतना, जबलपुर, भोपाल सहित अन्य शहरों की दौड़ लगानी पड़ती थी।

शहडोल में सुविधा मिलने के बाद लोगों के समय और पैसे दोनों की बचत होती है। उल्लेखनीय है कि शहडोल में पीओपीएसके की सुविधा प्रदान करने के लिए 2018 में पत्राचार किया गया था। इसके बाद से मामला ठंडे बस्ते में चला गया। जनसुविधा के इस मुद्दे पर प्रमुखता से खबरें प्रकाशित होने के बाद 2023 में प्रशासन से फिर से संज्ञान लिया और पीओपीएसके लिए कार्यालय आबंटित करने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। भोपाल से अधिकारियों ने जायजा लिया और 2 मार्च 2024 से सुविधा मिलनी प्रारंभ हुई।

दिसंबर में 277 वेरीफिकेशन

शहडोल पीओपीएसके में नवंबर माह तक 2 हजार 26 ने वेरीफिकेशन करवाया। दिसंबर माह में 277 वेरीफिकेशन के साथ लाभान्वितों की संख्या 2 हजार 303 से ज्यादा हो गई है।

शहडोल में पासपोर्ट वेरीफिकेशन की सुविधा का सबसे बड़ा लाभ उन लोगों को हुआ है जो हज जाते हैं। यहां आवेदन के एक माह में ही पासपोर्ट बनकर आ जाता है। भास्कर की पहल का लाभ मिला। लोगों को इस काम के लिए पहले दूसरे शहरों की दौड़ लगानी पड़ती थी। समाज के लोगो को बड़ा लाभ हुआ है।

शानउल्ला खान, अध्यक्ष नेशनल मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी

पासपोर्ट कार्यालय की सुविधा के मामले में भास्कर की पहल जनता को बड़ी सुविधा दिलाने वाली रही। कार्यालय खुलने से समय और पैसे दोनों की बचत हुई। सबसे बड़ा फायदा हुआ कि किसी त्रुटि की वजह से दो या तीन बार कार्यालय जाना हो तो लोगों को परेशानी नहीं होती है।

अजय विजरा समाजसेवी

Created On :   2 Jan 2025 6:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story