- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- भंडारे के दौरान मधुमक्खियों का...
Shahdol News: भंडारे के दौरान मधुमक्खियों का हमला, एक की मौत

- जिले में लगातार दूसरी ऐसी घटना जिसमें गई जान
- गौरतलब है कि एक दिन पहले भी ब्यौहारी में हवन के दौरान मधुमक्खियों के काटने से एक वृद्ध की मौत हुई थी।
Shahdol News: जिले में मधुमक्खियां के काटने से लगातार मौतों का मामला सामने आ रहा है। ब्यौहारी थाना क्षेत्र के बाद अब अमलाई क्षेत्र में मधुमक्खी के हमले में एक ग्रामीण ने जान गंवाई। अमलाई थाना क्षेत्र के सिद्ध बाबा डोंगरिया के पास महाशिवरात्रि मेले के बाद भंडारे का प्रसाद बन रहा था।
बताते हैं कि छौंक के समय तेज झार निकली, जो धुआं के रूप मेें वहां तक जा पहुंची, जहां मधुमक्खियों का छत्ता लगा हुआ था। मधुमक्खियां उडक़र वहां मौजूद लोगों पर हमला बोलने लगीं, जिससे वहां भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। ग्रामीण मूलचंद कोल 40 वर्ष पिता गंगा प्रसाद भी बचने के लिए भागा, भूसा गोदाम के पीछे पहुंच कर गिर गया।
मधुमक्खियां ने उसके चेहरे में बुरी तरीके से काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने अमलाई थाने में खबर दी। घटना में और कई लोगों के भी प्रभावित होने की जानकारी मिली है। थाना प्रभारी जेपी शर्मा के अनुसार भंडारे के समय उठे धुएं से मधुमक्खियां उड़ी, शायद उनके काटने से ही मूलचंद की मौत हुई है। मर्ग कायम किया गया है।
गौरतलब है कि एक दिन पहले भी ब्यौहारी में हवन के दौरान मधुमक्खियों के काटने से एक वृद्ध की मौत हुई थी। इसके दो दिन पहले दियापीपर में एक वृद्धा की मौत मधुक्खियों के काटने से हो चुकी है।
Created On :   1 March 2025 7:09 PM IST