Shahdol News: पशु तस्करों पर बदले कानून में पहली बार कार्रवाई, आरोपी पहुंचे जेल

पशु तस्करों पर बदले कानून में पहली बार कार्रवाई, आरोपी पहुंचे जेल
  • सोहागपुर पुलिस ने 45 पड़ा, 3 भैंस के साथ 6 आरोपियों को पकड़ा, 11 फरार
  • आरोपियों के खिलाफ पहले पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं में प्रकरण दर्ज करने पर मुचलका में छूट जाते थे।

Shahdol News: पशु तस्करों पर पहली बार बदले हुए कानून बीएनएस (भारतीय न्यास संहिता) की धाराओं में कार्रवाई तो आरोपियों को जेल की हवा खानी पड़ी। एसपी रामजी श्रीवास्तव के अनुसार 26 दिसंबर की तडक़े दो ट्रक क्रमांक यूपी 17 टी 9528 और एनएल 01 एजे 0964 में 45 नग पड़ा और तीन भैसों के साथ 6 आरोपियों को पकड़ा। मवेशी तस्कर ट्रकों के आगे जिस कार क्रमांक एमपी 18 जेड एफ 2722 से फॉलो कर रहे थे, उस कार को भी जब्त किया गया है।

आरोपियों के खिलाफ पहले पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं में प्रकरण दर्ज करने पर मुचलका में छूट जाते थे। इस बार बीएनएस की धारा 112 सहित अन्य धाराओं पर प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से जेल भेज दिया गया। सोहागपुर पुलिस ने पहले कार चालक को पकडक़र मोबाइल जब्त किया और आरोपियों से ही ट्रक रूकवाने कहा।

इस तरह से मवेशी तस्करी कर रहे दो ट्रकों को पकड़ा गया। मवेशी तस्करी के मामलों की लगातार समीक्षा कर सभी थाना प्रभारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस ने चिंटू वर्मा निवासी टिकुरिया टोला सतना, पंकज मिश्रा निवासी वार्ड नंबर 5 शहडोल, आशुतोष रजक ग्राम बिरूहली बुढार, मो. सारिफ ग्राम सिरियवा थाना चरवा जिला कौशांबी उत्तरप्रदेश, फरोज खान निवासी केशवाही और सदाब अहमद निवासी मितवापुर थाना कोकराज जिला इलाहाबाद उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार किया है।

सोहागपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडेय ने बताया कि 11 फरार आरोपियों में अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी आलम, साजिद खान, मुस्तहिक, बल्लू, लहसुई निवासी डल्लू मुसलमान, लपटा निवासी अयूब और अनूपपुर निवासी सोनू मुसलमान, शहडोल जिले के ब्यौहारी निवासी शकील उर्फ कल्लू बाबा, बुढ़ार निवासी मोहित सिंह, कटनी जिले के विजयराघवगढ़ निवासी तिवारी और यूपी प्रयागराज के कोकराज निवासी गुलफाम शामिल हैं, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Created On :   28 Dec 2024 2:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story