Shahdol News: बिजली कटौती से परेशान किसान, शहर में रैली निकालकर लगाए नारे

बिजली कटौती से परेशान किसान, शहर में रैली निकालकर लगाए नारे
  • कलेक्टर को बताई परेशानी
  • किसानों से कहा कि वे तहसीलदार से मिलकर कीट व्याधि वाले गांव की जानकारी मुहैया करा दे।

Shahdol News: धान की फसल में कीट व्याधि से हो रहे नुकसान और कृषि फिडर में पूरे समय पर्याप्त वोल्टेज पर बिजली की आपूर्ति नहीं होने और वन्यप्राणियों से फसल को नुकसान की समस्या लेकर किसानों ने शहर में रैली निकाली। नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे।

यहां कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने मिलकर परेशानी बताई। कलेक्टर ने कीट व्याधि वाले गांव की जानकारी ली और फौरन ही अमले को सर्वे करने के निर्देश दिए। किसानों से कहा कि वे तहसीलदार से मिलकर कीट व्याधि वाले गांव की जानकारी मुहैया करा दे।

बिजली कटौती पर किसानों से कहा वे किस गांव कितने समय बिजली कटौती से परेशानी हुई इसकी जानकारी देवें। जिससे बिजली विभाग से चर्चा कर समस्या का निदान किया जाएगा। चर्चा के दौरान किसान संघ की ओर से होरी लाल जायसवाल, धनंजय प्रताप सिंह, भानु प्रताप सिंह, रामनारायण पयासी, लवकेश मिश्रा, राजा गुप्ता, रामजी गुप्ता, शिवांश सोनी, सुधाकर द्विवेदी, विजय गुप्ता, सुनील मिश्रा, उमाशंकर पाठक सहित किसान मौजूद रहे।

Created On :   23 Oct 2024 3:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story