- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- गड्ढों के बीच पोखर-नालियों में...
शहडोल: गड्ढों के बीच पोखर-नालियों में तब्दील सडक़ें
- समय रहते नपा ने नहीं कराई बारिश के पानी की निकासी की व्यवस्था
- सडक़ चौड़ीकरण के नाम पर वर्षों पुरानी पुलिया को ठेकेदार द्वारा समाप्त कर दिया है।
- जरा सी बारिश होने पर ब्यौहारी का स्टेशन रोड नदी का रूप धारण लेती है।
डिजिटल डेस्क,शहडोल। मानसूनी बारिश शहर वासियों के लिए आफत से कम नहीं है। क्योंकि शहर की एक भी ऐसी सडक़ नहीं बची है जहां बारिश का पानी न भरता हो। मेन रोड हो चाहे वार्डों के अंदर कालोनी या बस्तियों की सडक़ें, इन दिनों पोखर और नालियां जैसी नजर आ रही हैं।
न्यू हाउसिंग बोर्ड कालोनी से लेकर शिवम कालोनी, घरौला मोहल्ला में गायत्री मंदिर के सामने से लेकर पुलिस लाइन तक, सोहागपुर के सभी वार्ड की सडक़ों पर पानी जमा रहता है। जब बारिश होती है उस समय सडक़ों पर पैदल निकलना भी मुश्किल होता है।
निकासी नहीं होने के कारण कीचड़ व गंदा मलबा जमा रहता है। नागरिकों में इस बात को लेकर नाराजगी है कि बरसात के पहले नगरपालिका द्वारा जल निकासी की व्यवस्था नहीं कराई जाती। जिसके कारण नागरिकों को परेशान होना पड़ रहा है।
ब्यौहारी : निकासी नहीं, स्टेशन रोड बनी नदी
जरा सी बारिश होने पर ब्यौहारी का स्टेशन रोड नदी का रूप धारण लेती है। सडक़ चौड़ीकरण के नाम पर वर्षों पुरानी पुलिया को ठेकेदार द्वारा समाप्त कर दिया है। जिसके बरसात का पानी सडक़ पर से होकर किनारे बने मकानों में भरता है।
जिसके कारण पानी के साथ जहरीले कीड़े, बिच्छु, सांप का डर बना रहता है। रीवा-अंमरकंटक मार्ग में सिंचाई विभाग के पास सन 1930-31 में निर्मित पुलिया को एमपीआरडीसी द्वारा सडक़ चौड़ीकरण के लिए तोड़ दिया गया है, जिससे बस स्टैड के आगे का पानी सडक़ों व आसपास मकानों के अन्दर घुसता है।
Created On :   27 July 2024 6:57 PM IST