शहडोल: पुजारी बाघ ने पेड़ पर निशान लगाकर किया टेरीटेरी का एलान

पुजारी बाघ ने पेड़ पर निशान लगाकर किया टेरीटेरी का एलान
  • जबलपुर के पर्यटक सुजय पागे ने तस्वीर कैमरे में कैद की और दैनिक भास्कर को उपलब्ध करवाई।
  • पेड़ पर निशान लगाकर बाघ एक तरह से अपने राज्य की सीमा का निर्धारण करते हैं।

डिजिटल डेस्क,शहडोल। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के खितौली रेंज में वन तलैया के पास सोमवार शाम पुजारी बाघ (स्थानीय लोगों द्वारा दिया गया नाम) पेड़ पर नाखून से निशान बनाकर टेरीटेरी का निर्धारण करते पर्यटकों को दिखा।

जबलपुर के पर्यटक सुजय पागे ने तस्वीर कैमरे में कैद की और दैनिक भास्कर को उपलब्ध करवाई। पेड़ पर निशान लगाकर बाघ एक तरह से अपने राज्य की सीमा का निर्धारण करते हैं। यह उनकी टेरीटेरी होती है और दूसरे बाघ के प्रवेश करने पर अपनी सीमा को लेकर लड़ाई भी होती है।

सोमवार शाम पर्यटकों को यहा पर 8 बाघ दिखे। इसमें मैरी सौसर के पास डी-1 बाघ और दर्रा बाघिन के साथ दो शावक, निगहा नाला के पास छोटा भीम और कुंभीकाचर खितौली में बाघिन रॉ को देखकर पर्यटक रोमांचित हुए।

Created On :   11 Jun 2024 12:28 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story