शहडोल: कलेक्टर कार्यालय में फाइल पेंडिंग रहने से बढ़ी परेशानी

कलेक्टर कार्यालय में फाइल पेंडिंग रहने से बढ़ी परेशानी
  • रजिस्ट्री की अनुमति के 150 से ज्यादा मामले लंबित
  • संभाग की 8 तहसीलों में रजिस्ट्री से पहले अनुमति का प्रावधान
  • रजिस्ट्री से पहले अनुमति के लिए डेढ़ सौ से ज्यादा मामले पेंडिंग हैं।

डिजिटल डेस्क,शहडोल। शहर के साथ ही विशिष्ट ग्राम में रजिस्ट्री से पहले अनुमति की प्रक्रिया की फाइलें कलेक्ट्रेट में लंबित रहने से आवेदक परेशान हैं। यहां रजिस्ट्री से पहले अनुमति के लिए डेढ़ सौ से ज्यादा मामले पेंडिंग हैं।

इससे प्रभावित लोगों का कहना है कि अनुमति की प्रक्रिया से ज्यादा परेशानी नहीं है, बस जरूरी है कि इस प्रक्रिया में अनावश्यक विलंब नहीं किया जाए।

संभाग की 8 तहसीलों में रजिस्ट्री से पहले अनुमति का प्रावधान-

भारत सरकार का राजपत्र अधिसूचना प्रकाशित दिनांक 20 फरवरी 2003 और अधिसूचित क्षेत्र होने से मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता की धारा 165 (6) के परिपालन में शहडोल, उमरिया व अनूपपुर जिले की 8 तहसील में रजिस्ट्री से पहले अनुमति आवश्यक किया गया है।

ये तहसीलें शामिल- शहडोल में सोहागपुर, जयसिंहनगर, जैतपुर, अनूपपुर में पुष्पराजगढ़, अनूपपुर, जैतहरी व कोतमा के साथ ही उमरिया जिले में पाली तहसील शामिल है।

Created On :   16 Aug 2024 3:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story