- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- प्रधानमंत्री मोदी का शहडोल में...
प्रधानमंत्री मोदी का शहडोल में कार्यक्रम तय लालपुर और पकरिया में तेज हुई तैयारियां
डिजिटल डेस्क,शहडोल।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शहडोल के लालपुर और पकरिया में कार्यक्रम तय हो गया। इसकी पुष्टि कलेक्टर वंदना वैद्य ने की। कलेक्टर ने बताया कि पीएम के दौरे को लेकर मिनट दू मिनट कार्यक्रम आ गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को दोपहर 3 बजे लालपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां सिकलसेल से संबंधित विशेष अभियान को लांच करेंगे। आयुष्मान कार्ड के दो-दो हितग्राहियों को मंच से कार्ड वितरित करेंगे। इसके बाद पकरिया गांव जाएंगे। वहां जनजातीय समाज के वरिष्ठजनों के साथ ही स्व सहायता समूह की लखपति महिलाओं व फुटबाल खिलाडिय़ों से संवाद करेंगे। पकरिया गांव में पीएम कोदो की खीर और महुआ से बने व्यंजन चखेंगे। प्रधानमंत्री के लिए मोटे अनाज के स्वादिष्ट व्यंजन गांव में ही तैयार किया जाएगा। प्रधानमंत्री का शहडोल दौरा तय होने के बाद अंचल में लोगों की उम्मींदे भी बढ़ गई है। जनजातीय समाज के लोगों की मांग है कि शिक्षा, स्वास्थ्य और उद्योग से रोजगार में शहडोल समृद्ध हो।
पकरिया गांव के जिस बगीचे में जनजातीय समाज से होगा संवाद, वहां अफसरों को सता रही लाल चींटी की चिंता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को पकरिया गांव के जल्दीटोला स्थित जिस बगीचे में जनजातीय समाज के वरिष्ठजनों से संवाद करेंगे वहां बगीचे में आम के पेड़ में लाल चींटी को लेकर अफसर चिंतित हैं। इस चुनौती से निपटने के लिए यह निर्णय लिया गया है कि पीएम बगीचे में बीच में बैठेंगे। इसके साथ ही कार्यक्रम से लाल चींटी से निपटने की योजना पर भी काम हो रहा है।
आदिवासी अंचल शहडोल को चाहिए सौगातें
शिक्षा- आदिवासी बाहुल्य शहडोल शिक्षा के क्षेत्र में शुरू से ही पिछड़ा रहा है। तकनीक व प्रबंधन के साथ ही व्यापारिक पढ़ाई के संस्थान नहीं होने से अंचल के युवा चाहकर भी पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। शहडोल में आईआईटी (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी), आईआईएम (भारतीय प्रबंध संस्थान) के साथ ही व्यापारिक प्रबंधन की पढ़ाई के लिए संस्थान की दरकार है।
एम्स- स्वास्थ्य क्षेत्र में शहडोल संभाग की स्थिति यह है कि प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग इलाज के लिए नागपुर, रायपुर, बिलासपुर, जबलपुर व अन्य शहरों की दौड़ लगाते हैं। अंचल की मांग है कि शहडोल में एम्स की एक शाखा खोली जाए। इससे यह क्षेत्र स्वास्थ्य के क्षेत्र में आत्मनिर्भर होगा। लोगों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
रोजगार- शहडोल में सीबीएम (कोल बेस्ड मिथेन) की खदान तो है, लेकिन गैस यूपी के फूलपुर भेजी जा रही है। अंचल के नागरिक लंबे समय से मांग रहे हैं कि गैस यहां से निकल रही है तो उद्योग भी यहीं खोली जाए इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
नागपुर के लिए ट्रेन- शहडोल संभाग की एक दशक से चली आ रही मांग जबलपुर-नागपुर सीधी ट्रेन की है। ट्रेन जबलपुर से शाम 5 बजे रवाना होकर उमरिया, शहडोल, अनूपपुर होते हुए अगले दिन सुबह 7 बजे नागपुर पहुंचे और वहां से रात 9 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 11 बजे जबलपुर पहुंचे। सीधी ट्रेन की मांग को लेकर स्थानीय सांसद हिमाद्री सिंह ने पिछले साल 28 मार्च को रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से भी मुलाकात की थी, तब उन्होंने 6 माह ट्रायल पर ट्रेन चलाने का आश्वासन दिया था। इस ट्रेन का अंचल को अब तक इंतजार है।
पासपोर्ट कार्यालय- शहडोल संभाग मुख्यालय में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सुविधा केंद्र के लिए 2018 में स्वीकृति मिली थी, लेकिन 5 साल में कार्यालय नहीं खुल सका। शुरू में उपयुक्त भवन नहीं होने की बात कहकर टाला गया। अब कलेक्टर ने स्वतंत्र भवन दे दिया है, इसके बाद भी कार्यालय खोलने में विलंब किया जा रहा है।
Created On :   20 Jun 2023 2:53 PM IST