शहडोल: ढाई साल में सिर्फ 2 बैठक, पंचायत राज नहीं यहां अफसर शाही हावी

ढाई साल में सिर्फ 2 बैठक, पंचायत राज नहीं यहां अफसर शाही हावी
  • जिला पंचायत में चल रही अफसरशाही के विरोध में खुलकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
  • बुधवार को जिला पंचायत में चल रही सभी गड़बड़ी पर जवाब मांगा जाएगा।
  • जिला पंचायत सदस्यों ने जो प्रस्ताव दिया उसमें अधिकांश पर काम नहीं हुआ।

डिजिटल डेस्क,शहडोल। जिला पंचायत के ढाई साल के कार्यकाल में सिर्फ दो बैठकें हुई। इन बैठकों में भी जिला पंचायत सदस्यों ने जो प्रस्ताव दिया उसमें अधिकांश पर काम नहीं हुआ। आमजनों की समस्याओं से जुड़े प्रस्ताव पर अमल नहीं हो रहा है।

इससे नाराज जिला पंचायत सदस्यों ने शुक्रवार को बैठक बुलाई। इसमें 10 जिला पंचायत सदस्य शामिल हुए। बैठक में तय किया गया कि बुधवार को जिला पंचायत में चल रही अफसरशाही के विरोध में खुलकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

जिला पंचायत सदस्यों ने कहा कि यहां पंचायत राज नहीं बल्कि अफसर शाही राज चल रहा है। डीएमएफ का फंड बिना चर्चा के लिए पास कर दिया गया। जिला पंचायत सदस्यों ने कहा कि बुधवार को जिला पंचायत में चल रही सभी गड़बड़ी पर जवाब मांगा जाएगा।

Created On :   18 Jun 2024 5:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story