शहडोल: खराब परिणाम पर एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन, विश्वविद्यालय प्रबंधन ने कहा- 'छात्र पढ़ाई पर ध्यान दें न कि हर बार रिजल्ट सुधरवाने प्रदर्शन करें'

खराब परिणाम पर एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन, विश्वविद्यालय प्रबंधन ने कहा- छात्र पढ़ाई पर ध्यान दें न कि हर बार रिजल्ट सुधरवाने प्रदर्शन करें
  • एग्रीकल्चर विषय में खराब परिणाम पर एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन
  • फर्स्ट और थर्ड सेमेस्टर के खराब रिजल्ट पर कुलसचिव कार्यालय का घेराव किया
  • वेबसाइड में जारी रिजल्ट को हटाने और प्राध्यापक पर कार्रवाई की मांग की

डिजिटल डेस्क, शहडोल। पंडित शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय में एग्रीकल्चर विषय में खराब परिणाम पर एनएसयूआई ने प्रदर्शन किया। फर्स्ट और थर्ड सेमेस्टर के खराब रिजल्ट पर कुलसचिव कार्यालय का घेराव किया। वेबसाइड में जारी रिजल्ट को हटाने और प्राध्यापक पर कार्रवाई की मांग की।

छात्रों की मांग पर विश्वविद्यालय प्रबंधन ने पूरे मामले की जांच करवाए जाने की बात कही। इसके साथ ही यह भी कहा गया कि खराब परिणाम आने पर छात्र रिजल्ट सुधरवाने के लिए दबाव बनाएं तो यह ठीक नहीं है। छात्रों को चाहिए वे वर्ष भर मेहनत से पढ़ाई करें। एग्रीकल्चर में ही कई छात्र पास हुए हैं और उनके अंक भी अच्छे आए हैं। एनएसयूआई के प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष सौरभ तिवारी, आशीष द्विवेदी, शुभम सोंधिया, सिमरन कौर, अमन तिवारी, हर्ष गौतम, महेंद्र, हिमांशु, आदित्य, स्पर्श, ओम, सुमित, सूरज, दीपक, निखिल सहित बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।

'छात्रों के प्रदर्शन पर जांच के निर्देश दिए गए हैं। पता करवाते हैं कि कहीं गड़बड़ी हुई है या नहीं।'

- प्रो. रामशंकर, कुलपति पंडित शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय

Created On :   7 Jun 2024 7:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story