रेत खनन कंपनी सहकार ग्लोबल लिमिटेड के खिलाफ खदान में उतरे ग्रामीण, विरोध प्रदर्शन

पोड़ी कला घाट पर रूकवाई मशीनें, सोन नदी पर रेत का खनन रोका

डिजिटल डेस्क शहडोल रेत खदानों के लिए माइनिंग कॉर्पोरेशन द्वारा एमडीओ बनाई गई मुंबई की सहकार ग्लोबल लिमिटेड द्वारा रेत के खनन में मनमानी, क्षेत्र की रेत खदानें ठेके पर बाहर से आए असामाजिक तत्वों को देने आदि के विरोध में पोड़ीकला के ग्रामीण विरोध प्रदर्शन करते हुए रविवार को खदान पर पहुंच गए। जबरदस्त विरोध प्रदर्शन के बीच ग्रामीणों ने रेत के खनन के लिए पोड़ीकला खदान में सोन नदी के अंदर उतारी गई मशीनों से काम रूकवा दिया। ग्रामीणों की मांग थी की रेत की खातिर नदी में मशीनें उतार कर पानी के अंदर से रेत का खनन नहीं किया जाए और बाहर से आए लोगों को वापस भेजा जाए। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से जिले भर में कंपनी के लिए काम कर रहे कर्मचारियों की पुलिस वेरिफिकेशन की भी मांग की है।

पोड़ीकला गांव के रहवासी रामबली यादव, काशी, महेंद्र व बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि मशीनों के जरिए पानी के अंदर से रेत निकाले जाने से नदियों को नुकसान पहुंच रहा है। इसके अलावा रेत ठेकेदार ने बाहरी तत्वों की अंचल में पैठ बढ़ा दी है, जिससे अपराध पनप रहा है। ग्रामीण परिवहन में लगे विशेष लोगों को हटाने की भी मांग कर रहे थे। इनका कहना है कि बाहरी तत्वों के कारण स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है। करीब घंटे भर के प्रदर्शन के दौरान ठेका कंपनी के कर्ताधर्ता काम रोक कर जब वहां से चले गए तो ग्रामीण भी रेत खदान से बाहर आ गए।

डेविड के हस्तक्षेप से परेशान ग्रामीण, सीएम को समस्या से अवगत कराएंगे- विधायक

पोड़ीकला गांव के रहवासियों के इस विरोध को भाजपा के ब्यौहारी विधायक शरद कोल ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने दैनिक भास्कर को बताया कि ग्रामीणों ने रेत ठेका कंपनी (एमडीओ) सहकार ग्लोबल लिमिटेड के विरोध में प्रदर्शन किया है और रेत खनन बंद करवा दिया है। ग्रामीणों ने अपनी परेशानी बताई है। वे वहां किसी डेविड नाम के व्यक्ति के हस्तक्षेप से परेशान हैं। भाजपा विधायक ने कहा कि ग्रामीणों की समस्या से मुख्यमंत्री को अवगत कराऊंगा और मामले में हस्तक्षेप कर समाधान की मांग की जाएगी।

Created On :   4 Feb 2024 9:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story